मुंबई. कैटरीना कैफ रियलिटी शो 'बिग बॉस 9' के फिनाले में पहुंचीं। इस दौरान सलमान ने उनके साथ सेल्फी ली और कबूल किया कि वे अब भी उनके दीवाने हैं। जैसे ही कैटरीना की एंट्री स्टेज पर हुई सलमान ने उनसे कहा, "कैटरीना, आप बहुत स्ट्रॉन्ग महिला हैं। पूरा हिंदुस्तान आपका दीवाना है। मैं भी।" बता दें कि रणबीर कपूर से पहले सलमान कैट के ब्वॉयफ्रेंड हुआ करते थे।
आदित्य रॉय कपूर भी थे कैट के साथ...
- 'बिग बॉस' फिनाले में आदित्य रॉय कपूर भी कैटरीना के साथ पहुंचे थे।
- दोनों स्टार्स यहां अपनी अपकमिंग फिल्म 'फितूर को प्रमोट करने पहुंचे थे।
- कैटरीना और आदित्य ने शो में फिल्म सॉन्ग्स पर परफॉर्म भी किया।
- अभिषेक कपूर के निर्देशन में बनी यह फिल्म 12 फरवरी को रिलीज हो रही है।
क्या सलमान से सलाह के बाद कैट ने किया रणबीर से ब्रेकअप...
- पिछले कुछ दिनों से मीडिया में रणबीर और कैटरीना का ब्रेकअप चर्चा का विषय बना हुआ है।
- खबरें यहां तक आ चुकी हैं कि रणबीर से ब्रेकअप के पहले कैट ने सलमान से मुलाकात की थी।
- दोनों ने दो घंटे तक बात की। इसके बाद कैट ने रणबीर से अलग होने का फैसला लिया।
- पिछले दिनों अचानक खबर आई थी कि रणबीर ने कार्टर रोड स्थित वह फ्लैट छोड़ दिया है, जहां वे कैट के साथ 6 महीने तक लिव-इन में रहे।
- यहीं से उनके ब्रेकअप की खबरों को हवा मिली।
- इसके बाद monarchtimes.in के फोटोग्राफर ने दोनों की कारें अलग-अलग लोकेशन पर कैप्चर कीं।
- रणबीर कपूर की बाइक और कार को मुंबई के विल्सन अपार्टमेंट के बाहर देखा।
- यह अपार्टमेंट रणबीर की मां नीतू कपूर द्वारा खरीदी गई प्रॉपर्टी है।
- जबकि कैटरीना कैफ की कार गुलदेव नगर के एक अपार्टमेंट की पार्किंग में नजर आई।
- रणबीर के साथ कार्टर रोड में शिफ्ट होने से पहले कैटरीना इसी जगह रहती थीं।
COMMENTS