मेरठ. हिंदू महासभा लालकृष्ण आडवाणी के खिलाफ अयोध्या में राम मंदिर को नुकसान पहुंचाने के मामले में केस दर्ज करने की मांग की है। महासभा का आरोप है कि बाबरी मस्जिद के गुंबद के नीचे भगवान राम की मूर्ति थी। उस ढांचे को तोड़ने का मतलब है कि राम मंदिर को नुकसान पहुंचाया गया। प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजकर उन्होंने कहा है कि 30 दिन के अंदर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाए। और किस-किस पर केस किया जाएगा केस...
- मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आडवाणी के अलावा मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती समेत कई नेताओं पर केस किया जा सकता है, क्योंकि ये सब बाबरी मस्जिद को गिराने के दिन अयोध्या में मौजूद थे।
- महासभा का कहना है कि मुस्लिमों को बातचीत में शामिल किए बगैर राम मंदिर नहीं बन सकता।
- बता दें कि 6 दिसंबर, 1992 को बाबरी मस्जिद गिराई गई।
क्या कहना है हिंदू महासभा का?
- Monarchtimes.in से बातचीत में हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि ने कहा कि उन्होंने पीएम को ज्ञापन भेजकर कार्रवाई के लिए 30 दिन का समय दिया है।
- यदि 30 दिन में कोई कार्रवाई नहीं होगी तो वह कानून का दरवाजा खटखटाएंगे।
- इस संबंध में उनकी शनिवार को पीएम कार्यालय में बात हुई। उम्मीद है कि जल्द ही नरेंद्र मोदी से मुलाकात हो जाएगी।
- उन्होंने कहा, "अधिकांश लोगों का मानना था कि मस्जिद के गुंबद के नीचे रामलला की एक मूर्ति थी। इसके बावजूद बीजेपी नेताओं ने उसे तोड़ने के लिए लोगों को उकसाया।"
- 6 दिसंबर 1992 में रामजन्मभूमि के ऊपर विराजमान मंदिर के शिखर को लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी के नेतृत्व में राजनीतिक लाभ के लिए तोड़ा गया।
- इसकी वजह से ही भारत के अलावा विश्व में कई स्थानों पर मंदिरों और हिंदुओं पर हमले हुए।
- उनका यह भी कहना है कि दाउद इब्राहिम द्वारा किया गया मुंबई बम कांड इसी का दुष्परिणाम था।
मस्जिद के बारे में क्या कहा
- "मस्जिद के जिस हिस्से में नमाज पढ़ी जाती थी, वह गुंबद के नीचे नहीं था, लेकिन उन लोगों ने पूरी मस्जिद ही गिरा दी। इसका मतलब यह है कि उन लोगों ने मंदिर और मस्जिद, दोनों को नुकसान पहुंचाया।"
- "हिंदू महासभा ने राम मंदिर आंदोलन शुरू किया है, लेकिन यह विश्व हिंदू परिषद के अभियान से अलग है।"
- उन्होंने कहा, "हमें मस्जिद फिर से बनाने के लिए भी एक अलग जगह का चुनाव करना होगा।"
- "सरकार को मुस्लिमों को मस्जिद बनाने के लिए अलग से जमीन देनी चाहिए।"
1528 में बनी थी बाबरी मस्जिद
- भारत के पहले मुगल शासक बाबर के फौजी जनरल मीर बाकी ने इसे 1528 में बनवाया था।
- 1940 में इसे मस्जिद-ए-जन्मस्थान कहा गया।
पीके फिल्म की तारीफ पर उठाया सवाल
- स्वामी चक्रपाणि का कहना है कि असहिष्णुता के नाम पर देश को बदनाम करने वाले एक्टर आमिर खान की फिल्म पीके की आडवाणी ने तारीफ की।
- जबकि इस फिल्म में भगवान की मजाक उड़ाई गई।
- आडवाणी ने इस फिल्म को देखकर न केवल तारीफ की बल्कि इसे देखने की अपील की, जिससे हिंदुओं की भावना आहत हुई।
- आडवाणी द्वारा पाकिस्तान जाकर देश के विभाजन के जिम्मेदार मोहम्मद अली जिन्ना की मजार पर जाकर मत्था टेकने पर भी सवाल खड़ा किया।
- स्वामी चक्रपाणि का कहना है कि आडवाणी ने जिन्ना को विकास पुरूष बताकर राष्ट्रभक्तों को आहत किया है।
शनि मंदिर में प्रवेश को दिया समर्थन
- स्वामी चक्रपाणि ने शनि शिंगनापुर मंदिर में महिलाओं के प्रवेश को समर्थन दिया है।
- इस संबंध में स्वामी चक्रपाणि ने टेलीफोन से भू माता रणरागिनी अध्यक्ष तृप्ति देसाई को बधाई दी है।
- बताया कि इस संबंध में वहां आज बड़ी बैठक हो रही है।
COMMENTS