नोएडा। बीपीओ संचालक का अपहरण करने पुलिस बनाकर आए बदमाश गलती से दूसरी कंपनी में पहुंच गए, जिस कारण एक बदमाश पकडा गया जबकि उसके तीन साथी कार लेकर फरार हो गए।
आरोपी ने भी पंजाब पुलिस के सब इंस्पेक्टर का फर्जी आर्इकार्ड दिखाकर पुलिस पर रौब जमाया लेकिन कार्ड में लगी गोल मोहर और यूपी पुलिस की वर्दी वालीे फोटो से आरोपी के फर्जीवाड़े की पोल खुल गई। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से नौ एमएम की पिस्टल और पांच कारतूस बरामद किए हैं। आरोपी गाजियाबाद के पीएनबी बैंक में इसी सप्ताह 60 लाख रुपये की लूट को अंजाम देने वाले थे।
बीपीआे संचालक को किडनैप करने की थी प्लानिंग
बदमाश बुधवार शाम सेक्टर—63 के डी—242 की चौथी मंजिल पर बीपीओ संचालक अंकुर का अपहरण करने आए थे। शाम करीब चार बजे चार बदमाश अाल्टो कार से कंपनी के गेट पर पहुंचे। इनमें से दो बदमाशों ने खुद को पंजाब पुलिस का सब इंस्पेक्टर बताया और आईकार्ड दिखाकर कंपनी में एंट्री की। इसके बाद बदमाश चौथी मंजिल की जगह गलत जानकारी होने के चलते तीसरी मंजिल पर चल रहे बीपीओ में पहुंच गए। तीसरी मंजिल पर बीपीओ में घुसकर आरोपियों ने पिस्टल निकालकर कर्मचारी युवक-युवतियों को डराया। साथ ही बीपीओ संचालक के साथ मारपीट की। इस दौरान झगड़े होने की सूचना पर कोतवाली फेज-तीन के दो सिपाही मौके पर पहुंच गए।
गाड़ी दिखाने के बहाने फरार हुआ एक बदमाश
मौके पर पहुंचे सिपाही ने जब दोनों बदमाशों को पकड़ा तो एक ने खुद को पंजाब पुलिस का सब इंस्पेक्टर बताया। दोनों आरोपियों के पास 9 एमएम की पिस्टल थी। सिपाही के सबूत दिखाने की बात कहने पर एक आरोपी अपनी गाड़ी दिखाने के बहाने भीड़ का फायदा उठाकर गाड़ी में पहले से बैठे दो अन्य साथियों के साथ फरार हो गया।
कार्ड में यूपी की वर्दी और गोल मोहर से लगा पता
फेज तीन कोतवाली के कांस्टेबल हरीभान सिंह ने बताया कि आरोपी के पास 9एमएम की पिस्टल मिलते ही शक हो गया था, लेकिन वह लगातार खुद को पंजाब पुलिस का सब इंस्पेक्टर होने का दावा कर रहा था। इस पर जबदरदस्ती आरोपी से कार्ड मांगा। इसमें गोल मोहर और पंजाब पुलिस के कार्ड में यूपी पुलिस की वर्दी से शक यकीन में बदल गया। इसके बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों के आदेश पर आरोपी को दबोचा गया। आरोपियों की पहचान मूलरूप से बुलंदशहर के औरंगाबाद निवासी सोमवीर सिंह के रूप में हुई। आरोपी हाल में परिवार के साथ मेरठ के कुलबाग कॉलोनी में रहता है।
पिछले माह अपहरण के मामले में जेल से छूटा है आरोपी
अप्रैल 2013 में आरोपी सोमवीर सिंह ने अपने भाई व अन्य साथियों के साथ मिलकर सेक्टर—125 स्थित विश्वविद्यालय से एक छात्रा का अपहरण कर 55 लाख की फिरौती ली थी। इसी मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया था। मामले में आरोपी इसी साल 8 जनवरी को जेल से छूटा था।
गाजियाबाद के बैंक में करने वाले थे 60 लाख की लूट
पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आरोपी गाजियाबाद के पीएनबी बैंक में इसी सप्ताह 60 लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम देने वाले थे। इसके लिए आरोपी ने बैंक के सुरक्षा में रहने वाले किसी कर्मचारी से सूचना व रेकी कर वारदात को अंजाम देने के लिए प्लान तैयार किया था।
COMMENTS