पटना। राजधानी पटना में आज सुबह सैकड़ों की संख्या में बिजली कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर विद्युत भवन का घेराव कर दिया। राज्य के विभिन्न जिलो से यहां पहुंचे हड़ताली कर्मचारी परिसर में ही धरना पर बैठ गए। बता दें कि अपनी मांगों को लेकर बिजलीकर्मी 11 फरवरी से हड़ताल पर है।
हड़तालीकर्मी अपने लिए बिहार सरकार के घोषित न्यूनतम मजदूरी दिए जाने की मांग कर रहे हैं। इनका आरोप है कि पिछले कई दिनों से हड़ताल पर होने के बावजूद सरकार और विद्युत बोर्ड प्रबंधन उनकी मांगों को लेकर लापरवाह है। इनका कहना है कि काम करने के दौरान दर्जनों कर्मचारियों की मौत भी हो चुकी है। हालांकि, विभाग की तरफ से कोई सहायता नहीं मिल सकी है।
COMMENTS