कन्हैया समेत पांच को जेएनयू से निकालने की सिफारिशः पीटीआई |
समाचार एजेंसी पीटीआई का कहना है कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की एक उच्चस्तरीय समिति ने कन्हैया कुमार, उमर खालिद, अनिर्बान भट्टाचार्य और दो अन्य छात्रों को विश्वविद्यालय से निष्कासित किए जाने की सिफ़ारिश की है.
ये सिफ़ारिश पिछले महीने उस समारोह में इन छात्रों के शामिल होने की वजह से की गई है जिसमें कथित रूप से राष्ट्र विरोधी नारे लगाए गए थे.
समाचार एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से ये भी कहा है कि उपकुलपति एम जगदेश कुमार और चीफ़ प्रॉक्टर ए दिमरी समिति की सिफ़ारिशों की विस्तृत छानबीन करके ही कोई फ़ैसला लेंगे.
उमर खालिद(दांए) और अनिर्बान भट्टाचार्य |
उपकुलपति की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों की एक बैठक में सोमवार को इस रिपोर्ट पर चर्चा की गई जिसके बाद विश्वविद्यालय ने कन्हैया और उमर समेत उन 21 छात्रों को कारण बताओं नोटिस जारी किया जिन्हें विश्वविद्यालय के अनुशासनसंबंधी नियमों का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया था.
संसद हमलों के दोषी अफ़ज़ल गुरु की फांसी के विरोध में 10 फरवरी को आयोजित कार्यक्रम की जांच करने के लिए इस समिति का गठन किया गया था.
सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि एक महीने से भी ज़्यादा समय तक जांच करने के बाद इस समिति ने पांच छात्रों को निकाले जाने की सिफाारिश की.
COMMENTS