नयी दिल्ली: आयकर विभाग ने नकली पैन कार्ड की समस्या के समाधान के लिए नई टैक्नोलॉजी तलाश ली है। इसके जरिए कर अधिकारी नकली पैन को खत्म भी कर सकेंगे।
विभाग महत्वकांक्षी इलेक्ट्रानिक स्मार्ट प्लेटफॉर्म इंकम टैक्स बिजनेस एप्लीकेशन-परमानेंट एकाउंट नंबर (आईटीबीए-पैन) परिचालन में ले आया है। इससे कर अधिकारियों तथा पैन जारी करने वाले मध्यस्थों को नकली पैन संख्या को पहचानने में मदद मिलेगी। इसके तहत जब भी आयकर विभाग द्वारा जारी विशेष पहचान संख्या के लिये नया आवेदन उनके इस पोर्टल पर पहुंचेगा, नकली पैन की पहचान करने में मदद मिलेगी।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, पहले विभाग मैनुआल तरीके से नकली पैन की पहचान करता था जो पूरी तरह दुरूस्त प्रणाली नहीं कही जा सकती। नई इलेक्ट्रानिक प्रणाली इस काम के लिये पूरी तरह उपयुक्त है। हालांकि पुराने पैन कार्ड के मामलों में मैनुअल प्रणाली जारी रहेगा।
विभाग महत्वकांक्षी इलेक्ट्रानिक स्मार्ट प्लेटफॉर्म इंकम टैक्स बिजनेस एप्लीकेशन-परमानेंट एकाउंट नंबर (आईटीबीए-पैन) परिचालन में ले आया है। इससे कर अधिकारियों तथा पैन जारी करने वाले मध्यस्थों को नकली पैन संख्या को पहचानने में मदद मिलेगी। इसके तहत जब भी आयकर विभाग द्वारा जारी विशेष पहचान संख्या के लिये नया आवेदन उनके इस पोर्टल पर पहुंचेगा, नकली पैन की पहचान करने में मदद मिलेगी।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, पहले विभाग मैनुआल तरीके से नकली पैन की पहचान करता था जो पूरी तरह दुरूस्त प्रणाली नहीं कही जा सकती। नई इलेक्ट्रानिक प्रणाली इस काम के लिये पूरी तरह उपयुक्त है। हालांकि पुराने पैन कार्ड के मामलों में मैनुअल प्रणाली जारी रहेगा।
COMMENTS