लखनऊ:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव दिनांक 12 जनवरी, 2016 को ग्रीन पार्क स्टेडियम, कानपुर में मानव एकता मिशन द्वारा आयोेजित ‘वाॅक आॅफ होप’ पदयात्रा के स्वागत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस पदयात्रा का उद्देश्य देश के सभी नागरिकों के बीच शान्ति, सद्भाव एवं आपसी भाईचारे को बढ़ावा देकर मानवता के सन्देश का प्रचार-प्रसार करना है।
आध्यात्मिक मार्गदर्शक, समाज सुधारक एवं शिक्षाविद् श्री एम0 ने इस यात्रा के लिए मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए सहयोग और समर्थन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उत्तर प्रदेश में इस यात्रा के अनुभव को सुखद और सराहनीय बताया है।
मानव एकता मिशन पदयात्रा में शामिल कुछ सदस्यों ने विगत 19 नवम्बर, 2015 को मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात कर इस यात्रा के उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी थी। मुख्यमंत्री ने यात्रा के उद्देश्यों की सराहना करते हुए जनवरी, 2016 में इस यात्रा के कानपुर पहुंचने पर इस अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों मंे शामिल होने की सहमति प्रदान की थी।
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में 67 दिनों की यह पदयात्रा में 913 किमी0 दूरी का सफर 13 जनपदों में तय करेगी। उत्तर प्रदेश में इस यात्रा का समापन 11 फरवरी, 2016 को होगा। इसके बाद यह पदयात्रा दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और कश्मीर तक जाएगी।
श्री एम0 के नेतृत्व में कन्याकुमारी से कश्मीर तक लगभग 7,500 किमी0 की ‘वाॅक आॅफ होप’ पदयात्रा 12 जनवरी, 2015 को शुरू की गई थी, जो 12 जनवरी, 2016 को एक वर्ष पूरा कर रही है। कानपुर जनपद में इस यात्रा का प्रवेश फतेहपुर से 7 जनवरी, 2016 को हुआ था। 10 जनवरी को कानपुर में इस यात्रा द्वारा कैण्डिल लाइट मार्च और गंगा आरती का कार्य सम्पन्न होगा तथा 12 जनवरी को मुख्यमंत्री इस यात्रा का स्वागत करेंगे।
उत्तर प्रदेश में 5 दिसम्बर, 2015 को इस यात्रा ने प्रवेश किया था। इसके द्वारा एक वर्ष में 12 जनवरी तक 5,250 किमी0 की दूरी तय की जाएगी। यह यात्रा तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश से गुजर चुकी है। यह पद यात्रा साम्प्रदायिक सौहार्द और मानव एकता को मजबूत करेगी।
COMMENTS