तोक्यो: टोयोटा ने विश्व की सबसे बड़ी वाहन विनिर्माता का खिताब बरकरार रखा और घोटोले के संकट से जूझ रही फॉक्सवैगन और अमेरिकी प्रतिद्वंद्वी जनरल मोटर्स को पछाड़ कर 2015 में उसने 1.01 करोड़ वाहन बेचे। प्रदूषण धोखाधड़ी घोटाले से जूझ रही फॉक्सवैगन ने कहा था कि उसने पिछले साल विश्व भर में 99.3 लाख वाहन बेचे जबकि शेवर्ले और कैडिलौक विनिर्माता जीएम ने 98 लाख गाड़ियां बेचीं।
साल की पहली छमाही में जर्मनी की प्रमुख कंपनी टोयोटा से आगे थी। लेकिन प्रदूषण धोखाधड़ी का घोटाला सामने आने के बाद फॉक्सवैगन की सालाना बिक्री दशक भर से अधिक समय में पहली बार घटी। अमेरिकी सरकार ने कहा है कि वह इस घोटाले के मद्देनजर फॉक्सवैगन पर 20 अरब डॉलर का जुर्माना लगाएगी।टोयोटा ने 2008 में पहली बार विश्व की शीर्ष कंपनी जनरल मोटर्स के दशकों की बादशाहत खत्म की थी लेकिन तीन साल बाद जापान में भूकंप-सुनामी के बाद कंपनी का उत्पाद प्रभावित हुआ था और आपूर्ति श्रृंखला बाधित हुई थी। हालांकि, 2012 में इसने फिर से शीर्ष स्थान प्राप्त कर लिया।
COMMENTS