वॉशिंगटन। अमेरिका
की एक इनएक्टिव हेलफायर मिसाइल गलती से क्यूबा पहुंच गई। इसे 2014 में
ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए यूरोप भेजा गया था। इस घटना को अमेरिकी सैनिक
तकनीक के लिए बड़ी गलती के तौर पर देखा जा रहा है। यह खबर वॉल स्ट्रीट
जर्नल ने इस मामलों से जुड़े लोगों के हवाले से दी है।
अमेरिकन इन्वेस्टिगेटर्स यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि यूरोप भेजे
जाने वाले मिसाइल के क्यूबा पहुंचने की गलती कैसे और कहां हुई। वह क्यूबा
की सरकार से जमीन से आकाश तक मार करने वाली इस मिसाइल को वापस करने की मांग
कर रहे हैं।
इस प्तरह की मिसाइलों की जानकारी रखने वालों ने बताया कि इस मिसाइल को
अक्सर हेलिकॉप्टर से दागा जाता है और इसका इस्तेमाल टैंकों को नष्ट करने
के लिए किया जाता है।
COMMENTS