लखनऊ। एनएच 24 पर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सात लोगों की जिंदगी लील ली। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने पहले अनियंत्रित होकर दो मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों को कुचल दिया और इसके बाद डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार पति-पत्नी समेत चार लोग और स्कॉर्पियो सवार एक छात्रा व दो छात्रों की मौत हो गई, जबकि एक छात्रा व एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस आशंका जता रही है कि कार सवार छात्रों ने शराब पी हुई थी।
गाजियाबाद के शास्त्रीनगर निवासी साक्षी शर्मा (19), दिव्या (20), बम्हैटा निवासी कपिल (21), नोएडा सर्फाबाद निवासी मयंक (21) व बम्हैटा रोहित (22) एनएच 24 स्थित इंमेंटेक कॉलेज से बीबीए की पढ़ाई कर रहे थे। सुबह सभी छात्र-छात्रा रोहित की स्कॉर्पियो कार से हापुड़ गए थे। दोपहर दो बजे वहां से कॉलेज लौट रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार की रफ्तार काफी तेज थी। इसी तेजी में दिल्ली की तरफ जा रही दो मोटरसाइकिलों में टक्कर मार दी और अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर सड़क किनारे पलट गई। इस हादसे में एक मोटरसाइकिल पर सवार हापुड़ के गांव बादलपुर निवासी भोपाल चौहान (35) व उनकी पत्नी सुनीता चौहान (33) और दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार हापुड़ के हाफिजपुर निवासी टीटू (30), उनके साथी हापुड़ निवासी सतीश (30) व कार सवार बीबीए मयंक और छात्रा साक्षी की मौत हो गई, जबकि रोहित, कपिल व दिव्या गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल ले जाते हुए कपिल ने भी दम तोड़ दिया। हादसे के बाद एनएच 24 पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई और वाहन सड़क पर होने के कारण जाम की स्थिति हो गई। पुलिस ने बामुश्किल जाम खुलवाया।
COMMENTS