मुंबई: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने सुजॉय घोष निर्मित फिल्म ‘तीन’ की शूटिंग पूरी कर ली है। ‘वजीर’ के 73 वर्षीय अभिनेता ने कोलकाता और उसके आस पास के इलाकों में फिल्म की शूटिंग की और अभिनेता के अनुसार शहर के लोगों से मिले प्यार की तुलना में उनके लिए कोई दर्द ‘बड़ा’ नहीं है। बच्चन ने अपने ब्लॉग पर लिखा, ‘फिल्म ‘‘तीन’’ की शूटिंग पूरी हो गई है और अब घर वापस आ गया हूं। वापसी के वक्त फिल्म की यूनिट के साथ ‘आखिरी दृश्य’ फिल्माना हम सबपर हावी रहा क्योंकि अब यह सब वापस नहीं आएगा और कोलकाता वासियों के प्यार को खोने का जो दर्द है वह किसी भी दर्द से बड़ा है। आखिर कोई इसका मोल कैसे चुका सकता है?’ अपने ब्लॉग पर बच्चन ने शहर से जाने के दौरान उनकी झलक पाने को आतुर कार के पास जमा हुए प्रशंसकों की भीड़ की एक तस्वीर भी पोस्ट की।
रिभू दासगुप्ता निर्देशित फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और विद्या बालन ने भी अभिनय किया है। दासगुप्ता ने 2014 में आए टीवी धारावाहिक ‘युद्ध’ का निर्देशन किया था जिसमें बच्चन मुख्य भूमिका में थे।
COMMENTS