आम आदमी पार्टी (आप) ने केंद्र सरकार की तरफ से देश के 20 शहरों को स्मार्ट बनाए जाने के ऐलान पर तंज कसा है। पार्टी का कहना है कि पहले से साफ-सुथरे व बेहतर वीवीआईपी एरिया एनडीएमसी का चुनाव करके साफ कर दिया है कि वह दिल्ली को स्वच्छ नहीं बनाना चाहते। केंद्र सरकार की स्मार्ट सिटी योजना पर सवाल उठाते हुए शुक्रवार सुबह आप नेता व डीडीसीए के उपाध्यक्ष आशीष खेतान ने ट्वीट किया कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में केवल लुटियन की दिल्ली ही।
दिल्ली की झुग्गी बस्तियों, कच्ची कॉलोनियों, गांवों और मध्यम वर्ग क्षेत्र का क्या होगा। क्या यही पीएम मोदी का विजन है। वहीं, आप नेता आशुतोष ने लिखा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन लॉन्च किया था तो आप ने इसका समर्थन किया था।
COMMENTS