औरंगाबाद -
औरंगाबाद जिले के ढिबरा थाने के बांध गोरया जंगल में कोबरा पुलिस व
नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में पांच नक्सली मारे गये. शुक्रवार की शाम पांच
बजे मुठभेड़ शुरू हुई. डेढ़ घंटे तक चली मुठभेड़ में कोबरा पुलिस का एक
जवान भी जख्मी हुआ है. नक्सलियों के मारे जाने के बाद चलाये गये सर्च
ऑपरेशन में पांच हथियार भी बरामद हुए. इनमें एक एके-47 व अन्य आधुनिक
हथियार होने की जानकारी मिली है. सूत्रों के अनुसार, मारे गये सभी पांचों
नक्सलियों के शव पुलिस ने बरामद कर लिये हैं. हालांकि, औरंगाबाद स्थित
पुलिस अफसरों ने नक्सलियों के शव बरामद होने की पुष्टि नहीं की है.
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की शाम पांच बजे कोबरा का 205-यूनिट सर्च
अभियान में निकला था. इस बीच, ढिबरा थाना क्षेत्र के खैरा गांव के आगे
बांध गोरया जंगल में नक्सलियों का एक दल बैठा था. पुलिस को देखते ही
नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. दोनों ओर से गोलीबारी में पांच नक्सली
मारे गये, जबकि और भागने में सफल रहे.
एक जवान जख्मी : एसपी
इधर, एसपी बाबूराम ने नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की है, लेकिन
उन्होंने यह नहीं बताया कि कितने नक्सली मारे गये हैं. उन्होंने बताया कि
मुठभेड़ जंगल के काफी अंदर हुई है. रात होने के कारण सर्च ऑपरेशन रोका गया
है, लेकिन पुलिस मोरचा संभाले है. एसपी ने पुलिस के एक जवान के जख्मी होने
की बात कही. जवान खतरे से बाहर है. एसपी ने यह भी बताया कि डीजी, आइजी,
डीआइजी व अन्य वरीय पदाधिकारियों को सूचित किया गया है.
उनके आने के बाद ही कुछ जानकारी दी जायेगी.
जख्मी जवान का हुआ ऑपरेशन
कोबरा पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में नागेंद्र कुमार नाम का कोबरा का एक जवान भी घायल हुआ है. उसके कंधे में गोली लगी है.
खबर लिखे जाने तक जवान को एक विशेष एंबुलेंस से औरंगाबाद सदर अस्पताल
पहुंचा दिया गया था, जहां डॉक्टर उसके कंधे का ऑपरेशन शुरू कर चुके थे. तब
तक पुलिस-प्रशासन के बड़े अधिकारी भी अस्पताल पहुंच चुके थे. अस्पताल
सूत्रोें के अनुसार, घायल जवान का ऑपरेशन सफल रहा.
पुलिस ने की इलाके की घेराबंदी
ढिबरा में पांच नक्सलियों को मार गिराने की घटना के बाद कोबरा के
सहयोग के लिए औरंगाबाद से भी पुलिस के जवानों को भेजा गया. पता चला है कि
औरंगाबाद एसपी के आदेश पर जिला पुलिस के जवानों को भी मोरचे पर लगाया
गया. यह भी जानकारी मिली है कि पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों को घेर लिया
है, ताकि इलाके में मौजूद नक्सलियों को दबोचा जा सके. वैसे, रात होने के
कारण कोबरा व जिला पुलिस बल को नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाने में काफी
दिक्कत पेश आ रही थी. हालांकि, जानकारी के मुताबिक नक्सलियों के खिलाफ
पुलिस आॅपरेशन देर रात तक जारी था.
COMMENTS