लखनऊ. बसपा सुप्रीमो मायावती के भाजपा के दलित प्रेम से काफी नाराज दिख रही हैं। इस वजह से उन्होंने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि रोहित वेमुला की मौत पर मोदी का भावुक होना राजनीतिक स्टंट हैं। रोहित वेमुला की मौत पर पूरे देश में जमकर विरोध प्रदर्शन हुए। इसके बावजूद भी कोई कठोर कदम नहीं उठाए गए हैं। रोहित की मौत की जांच होनी चाहिए और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। बीजेपी आरएसएस की सोच वाली है। बीजेपी मुसलमानों के लिए घातक और खतरनाक है।
मोदी सरकार में सबसे ज्यादा दलित उत्पीड़न
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में सबसे ज्यादा दलितों को उत्पीड़न हो रहा है। केंद्र की बीजेपी सरकार की जातिवादी सोच है। समीक्षा के नाम पर आरक्षण खत्म करने की कोशिश की जा रही है। महाराष्ट्र में मदिरों में महिलाओं को जाने से रोका गया। आज भी कुछ मंदिरों में दलितों को जाने नहीं दिया जाता है। कांग्रेस की तरह बीजेपी सरकार भी खामोश है।
कांग्रेस और भाजपा में है मिलीभगत
उन्होंने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी में मिलीभगत चल रही है। देश में आदिवासियों के साथ उत्पीड़न हो रहा है। बाबा साहब के संघर्ष से आरक्षण मिला है। जहर को अमृत नहीं बनाया जा सकता है। किसी भी वस्तु का स्वाद नहीं बदला जा सकता है। देश में दलितों और आदिवासियों का उत्पीड़न हो रहा है। महिलाओं को पुरुषों के बराबर अधिकार बाबा साहब ने दिलाया। पुरुषों को जन्म देने वाली महिलाएं होती हैं। । 90 फीसदी अल्पसंख्यक पहले हिंदू थे। उच्च वर्ग के शोषण से दलित वर्ग के लोग परेशान होकर धर्मपरिवर्तन कर रहे हैं।
बीजेपी के नेता दे रहे हैं अमर्यादित और जातिवादी बयान
उन्होंने कहा कि मोदी अपने बड़बोले नेताओं पर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। बीजेपी के नेता अमर्यादित और जातिवादी बयान देते हैं। मोदी सरकार अपने नेताओं को लगाम नहीं लगा पा रही है। एएमयू और जेएमयू से अल्पसंख्यक संस्थान का दर्जा छिना है। दर्जा छिनने के लिए मोदी सरकार की सफाई बेबुनियाद है। विपक्षियों का दलित पीएम बनाने का स्टंट नहीं चलेगा। बीजेपी का मुस्लिम और दलित प्रेम सिर्फ दिखावा है। केंद्र सरकार को दलितों, मुस्लिमों को निजी स्कूलों में भी आरक्षण देना चाहिए। मोदी सरकार वोटों के ध्रुवीकरण के लिए टकराव कराना चाहती है।
सपा की सरकार की विचारधारा आरएसएस-बीजेपी जैसी
उन्होंने कहा कि सपा सरकार का विचारधारा बीजेपी और आरएसएस जैसी है। यूपी में दलित लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। दलित कर्मचारियों का लगातार उत्पीड़न हो रहा है। प्रदेश सरकार लूट-खसोट में जुटी हुई है। मुलायम ने भी लूट खसोट को माना है। यूपी के चुनाव को धार्मिक रंग दिया जा सकता है। कांग्रेस भी बीजेपी, सपा की तरह नाटकबाजी कर रही है। कांग्रेस अपने युवराज राहुल गांधी से पैदल मार्च करवा रही है। बीएसपी सरकार में गुंडे, माफिया जेल में होंगे। उन्होंने यूपी की जनता से गुंडाराज खत्म करने का वादा किया।
COMMENTS