गुरदासपुर: पठानकोट एयरबेस पर आतंकी हमले के चंद दिनों के बाद पंजाब के गुरदासपुर में टिबरी सैन्य स्टेशन के पास आर्मी की वर्दी में दो संदिग्ध देखे जाने के बाद सभी पश्चिमी सेक्टर एयरबेस पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया। उधर आईबी ने आज (बुधवार) दिल्ली एयरपोर्ट पर आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया। इस को देखते हुए एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ाई गई।
खुफिया सूचना के आधार पर टिबरी में कार्रवाई शुरू कर दी गई। इस आर्मी स्टेशन की घेराबंदी करके पूरे इलाके में सर्च शुरू कर दी गई है। खूफिया सूत्रों ने बताया कि इलाके में कई आतंकवादी अब भी छिपे हैं।2 जनवरी को तड़के पंजाब के पठानकोट एयरबेस पर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी भारी मात्रा में गोला-बारूद और हथियार के साथ हमला किया था, ये संदिग्ध भी इसी ग्रुप से हो सकते हैं।
इस आतंकी हमले में कई सुरक्षाकर्मी शही
द हो गए। इस आतंकी घटना की दुनिया भर के देशों ने निंदा की।
COMMENTS