
ग्वांगझू: दक्षिण चीन की पुलिस ने यहां बाजार से 30,000 जोड़े नकली ब्रांड के जूते जब्त किए, जिसकी कुल कीमत 45 लाख डॉलर है.
दिसंबर मध्य में ग्वांगझू कि पुलिस ने ग्वांगदोंग की राजधानी में एक गोदाम पर छापा मारा, जहां से एडिडास, नाईक और दूसरी मशहूर कंपनियों के लेबल लगे नकली जूते बरामद किए, साथ ही मौके से दो संदिग्धों को भी गिरफ्तार किया.
पुलिस ने बताया कि मुखबिर से जून 2015 में उन्हें यह सूचना मिली थी कि ग्वांगझू में नकली ब्रांडेड जूते इंटरनेट के माध्यम से बेचे जा रहे हैं. जांच में पता चला कि ग्वांगझू में ये जूते फुजियान प्रांत से लाए जाते हैं. इसके बाद देश भर में जूते की खरीदारी करने के लिए पुलिसवालों को नकली ग्राहक बनाकर भेजा था.
सरकार ने नबंवर में वादा किया था कि ई-कॉमर्स में वह नकली सामान की ब्रिकी के कारोबार पर तीन सालों में पूरी तरह रोक लगा देगी.
COMMENTS