शेंझेन: चीन के शेंझेन में मलबे का ढेर ढहने से मरने वालों की संख्या बढ़ चुकी है. पूर्वाह्न 11 बजे तक मलबे से कुल 73 शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि चार लोग लापता हैं. लापता लोगों की अभी भी तलाश जारी है. इस हादसे के बाद 17 लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया, जिसमें से 11 को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. हादसे के लिए जिम्मेदार सभी 42 संदिग्धों की अब तक गिरफ्तारी की जा चुकी है.
बचाव क्षेत्र से किसी तरह की महामारी की खबर नहीं है. शेंझेन में इस हादसे से प्रभावित उद्यमों के 4,630 कर्मचारियों को पुनस्र्थापित किया जा चुका है, जिन स्थानीय सब्जी विक्रेताओं के खेत नष्ट हो गए थे, उन्हें मुआवजा दिया जा चुका है. पीड़ितों के परिवार वालों के साथ मुआवजा समझौता हो चुका है.गौरतलब है कि 20 दिसंबर 2015 को चीन के शेंझेन स्थित औद्योगिक पार्क के निकट निर्माण सामग्री का अंबार ढह जाने से एक औद्योगिक पार्क नष्ट हो गया था.
COMMENTS