नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत पर भारत के विदेश मंत्रालय का बयान आया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि विदेश सचिव स्तर की बातचीत की अभी तारीख तय नहीं हुई है.
भारत ने ये भी कहा है कि जब भी बातचीत होगी उसमें पठानकोट हमले का मुद्दा उठेगा. इससे पहले भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने कहा था कि भारत और पाकिस्तान में विदेश सचिव स्तर की बातचीत फरवरी में होगी. बासित ने ये भी कहा है अगर पठानकोट हमले में पाकिस्तान के किसी के हाथ होने के सबूत मिलेंगे तो कार्रवाई की जाएगी.
COMMENTS