खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच दूसरा टी-20 मैच शुक्रवार दोपहर को मेलबर्न में खेला जाएगा। धोनी की कप्तानी वाली टीम ने मेजबान को पहले मैच में 37 रन से हराया था। पुराने स्टार्स आशीष नेहरा, सुरेश रैना, युवराज सिंह और युवा जसप्रीत बुमराह के आने के बाद टीम में एक्सपीरियंस के साथ जोश भी दिखाई दे रहा है।
कौन 5 प्लेयर दिला सकते हैं टीम इंडिया को जीत...
- विराट कोहली
- रोहित शर्मा
- सुरेश रैना
- जसप्रीत बुमराह
युवी का ब्लास्ट है बाकी...
- सुपरस्टार बैट्समैन विराट कोहली की नॉट आउट 90 रन की इनिंग के कारण युवराज को खेलने का मौका नहीं मिल पाया था।
- यहां मौका मिलने पर वे भुनाना चाहेंगे। सीरीज में उनकी अच्छी परफॉर्मेंस पर ही वर्ल्ड कप टीम के लिए सिलेक्शन हो सकता है।
- युवराज ने एक ओवर फेंका था, जिसमें उन्होंने 10 रन दिए थे।
- भारतीय टीम ने पिछले 3 में से एक, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने पिछले 3 में से 2 मैचों में जीत दर्ज की है।
मैक्सी की हो सकती है वापसी
- ग्लेन मैक्सवेल की भी टीम में वापसी हो सकती है। इससे मेजबान को काफी फायदा मिल सकता है, क्योंकि वे टी-20 के बेस्ट प्लेयर माने जाते हैं।
- ऑस्ट्रेलिया के बैट्समैन एडिलेड टी-20 मुकाबले में कुछ खास परफॉर्मेंस नहीं कर सके थे, लेकिन दूसरे मैच में उनकी कोशिश बेहतर करने की रहेगी।
- कप्तान एरॉन फिंच ने एडिलेड मैच में 44 रन बनाए थे और वह अपनी टीम के लिए बेस्ट स्कोरर रहे थे।
- वनडे कप्तान स्टीवन स्मिथ ने 21, क्रिस लिन और डेविड वॉर्नर ने 17-17 रन बनाये थे। अन्य कोई भी कुछ खास नहीं कर सका था।
COMMENTS