भुवनेश्वर : कांग्रेस के वस्तु एवं सेवाकर विधेयक के
विरोध में होने के आरोपों को खारिज करते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जयराम
रमेश ने दावा किया कि वास्तव में भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री
नरेन्द्र मोदी इसके खिलाफ हैं।
'झूठ फैलाने से बाज आएं बीजेपी नेता'
रमेश ने यह दावा करते हुये बीजेपी नेताओं से कहा है कि वह
झूठ फैलाने से बाज आएं। उन्होंने कहा, 'सच्चाई यह है कि बीजेपी, नरेन्द्र
मोदी और अमित शाह जीएसटी नहीं चाहते हैं लेकिन वह इसका दोष कांग्रेस पर डाल
रहे हैं।' केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने कल कांग्रेस पर
जीएसटी विधेयक को रोकने का आरोप लगाया था।
'यूपीए सरकार ही लाई थी जीएसटी'
रमेश ने दावा किया कि जीएसटी विधेयक इसलिये पारित नहीं हो पा रहा है कि
क्योंकि मोदी इसके पक्ष में नहीं है। गुजरात में बीजेपी की सरकार ने भी
इसका विरोध किया था। रमेश ने कहा, 'कांग्रेस से पूरी तरह स्पष्ट कर चुकी है
कि वह जीएसटी विधेयक के खिलाफ नहीं है। हम इसे जितनी जल्दी हो सके पारित
कराना चाहते हैं। यूपीए सरकार के समय ही इसे संसद में पेश किया गया था।'
COMMENTS