
इस अवसर पर मा. मंत्री जी ने कहा कि भारतीय संस्कृति में हर
धर्म समुदाय जाति जनजाति के अपनी मान्यता अनुसार पर्व हैं मगर ये भारतीय
संस्कृति की खूबसूरती ही है कि सभी धर्म जाति समुदाय के लोग इन पर्वों को
आपस में मिलजुल कर मनाते हैंऔर खुशियाँ बांटते हैं ,
इसके पश्चात् मा. मंत्री जी आज लखनऊ के गोमतीनगर स्थित इंदिरा
गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित स्वयंसेवी संस्था पैक्स (PACS) के कार्यक्रम
में शामिल हुए जहाँ कि इस संस्था ने "7 सालों का सफ़र - साझा अनुभव साझी
सफलता" कार्यक्रम में अपनी स्थापना दिवस से आज तक के अपने सफ़र और
उपलब्धियों के बारे में चर्चा की ,
इस मौके पर मा. मंत्री जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि समाज के
उत्थान में सरकारी और निजी भागीदारी के अलावा एक सामूहिक भागीदारी होती है
जिसे ये सामाजिक संस्थाएं इस भागीदारी को निभाती हैं , और समाज के विकास
में इस भागीदारी का अहम् योगदान होता है ,
मा. मंत्री जी ने कहा कि मा. नेता जी के कुशल मार्गदर्शन व
मा. मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी के कुशल नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की
समाजवादी सरकार समाज के हर वर्ग के विकास के लिए काम कर रही है और केंद्रीय
तथा अंतराष्ट्रीय एजेंसियों के आंकड़े इस बात के गवाह हैं , सरकार की
योजनाओं और विकास के कार्यों को धरातल तक ले जाने में सामाजिक संस्थाएं
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती हैं और आज इस संस्था के किये कार्यों और
सफरनामे को देखकर मैं बहुत प्रसन्नता का अनुभव कर रहा हूँ , इस अवसर पर मा.
मंत्री जी ने संस्था के सफरनामे और कार्यों की एक विवरण पुस्तिका का
विमोचन भी किया
COMMENTS