
ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नबाम टुकी ने आरोप लगाया कि राजभवन में राज्यपाल जे पी राजखोवा के साथ बैठक से पहले और बैठक के दौरान धमकाने और प्रताडि़त किए जाने के साथ उनकी तलाशी भी ली गई। टुकी ने शुक्रवार शाम को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि राज्यपाल के खिलाफ आरोपों की झड़ी लगाते हुए कहा कि उनके साथ दुव्यर्वहार कर सभी संवैधानिक और प्रोटोकाल के नियमों को ताक पर रख दिया गया।
उन्होंने कहा कि जब वह राजभवन पहुंचे तो बिना उनकी जानकारी के वीडियोग्राफी की गई तथा सार्वजनिक तौर पर वीडियो को संपादित कर पेश किया गया। हमने राज्यपाल से समय मांगा और उन्होंने इस तरह की योजना बनाई। वीडियो में उनके साथ की गई प्रताडऩा वाले अंशो को संपादित कर दिया गया।
उन्होंने दावा किया, राजभवन में बैठक के दौरान कैमरे भी लगाए गए थे। हमने उनसे सामान्य शिष्टाचार के तहत बातचीत का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने मुझे प्रताडि़त किया। वीडियो फुटेज को संपादित किया गया और इसके कुछ हिस्सों को हटा दिया गया।
COMMENTS