नई दिल्ली/हरिद्वार/अहमदाबाद. मकर संक्रांति पर आमिर खान ने मुंबई और अमित शाह ने अहमदाबाद में पतंगबाजी के प्रोग्राम में हिस्सा लिया। बिग बी ने एक इमेज ट्वीट कर लोगों को विश किया। वहीं, मोदी ने ट्वीट कर तमिलनाडु में चार दिन के पोंगल, पहले दिन के भोगी उत्सव, असम के बीहू और गुजरात के लोगों को उत्तरायण की शुभकामना दी।
कई राज्यों में उत्सव, हरिद्वार में अर्द्धकुम्भ की शुरुआत लेकिन संक्रांति 15 को...
- हरिद्वार के हर की पौड़ी में गुरुवार को मकर संक्रांति के मौके पर श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया। इसी के साथ अर्द्धकुम्भ की शुरुआत हो गई।
- सुबह से ही गंगा के घाटों पर लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो गई थी। इलाहाबाद में अब तक 50 लाख से ज्यादा लोगों ने डुबकी लगाई है।
- हालांकि, सूरज की पूजा का यह त्योहार इस साल 15 जनवरी को मनाया जाएगा।
- वाराणसी के बीएचयू में ज्योतिष विभाग के प्रो. चंद्रमौलि उपाध्याय ने कहा, ''मकर संक्रांति अंग्रेजी कैलेंडर के मुताबिक आम तौर पर 14 या 15 जनवरी को मनाई जाती है, क्योंकि इसी दौरान सूर्य धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करता है। इस बार यह संयोग 15 जनवरी काे है।''
- ''अंग्रेजी तारीख के मुताबिक, एक दिन का अंतर आने के पीछे एक वजह यह है कि यह पर्व सूर्योदय होने पर ही मनाया जाता है।''
- ''जहां तक वक्त के फर्क का सवाल है तो यह पंचांगों पर निर्भर करता है। उनमें समय का अंतर देखने को मिलता है।
- ''बीएचयू के पंचांग में मकर संक्रांति का समय सुबह 6 बजकर 43 मिनट है, जबकि ऋषिकेश पंचांग में 7 बजकर 32 मिनट।''
- ''मुख्य रूप से सूर्य और पृथ्वी की गति के आधार पर समय निर्धारित किया जाता है।''
- ''अगले साल 2017 में फिर 14 जनवरी को ही मकर संक्रांति पर्व मनाने का संयोग है।
अर्द्धकुम्भ का दूसरा स्नान कब?
- 14 जनवरी से 22 अप्रैल तक चलने वाले इस अर्द्धकुम्भ में 10 स्नान होंगे। दूसरा स्नान 8 फरवरी को सोमवती अमावस्या पर होगा।
आमिर ने क्या ट्वीट किया...
- पतंग उड़ाते हुए फोटो ट्वीट करने वाले आमिर खान ने कहा,''आप सभी को मकर संक्रांति की बधाई। पतंग उड़ाना मेरा बचपन का शौक है।''
COMMENTS