प्रदेश सरकार ने सचिवालय में काम को रफ्तार देने के लिए बड़ी पहल करते हुए 547 नए पदों को मंजूरी दे दी है। सचिवालय के लगभग सभी कर्मचारी संगठन इन पदों के सृजन की लंबे अर्से से मांग कर रहे थे। इससे तमाम कर्मचारियों की पदोन्नति का रास्ता भी साफ हो गया है।
सचिवालय प्रशासन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सचिवालय के कर्मचारी संगठन अनुभागों में लगातार बढ़ते काम से कर्मचारियों पर पड़ रहा तनाव कम करने की मांग कर रहे थे।
शासन ने इस पर विचार के लिए पूर्व में कृषि उत्पादन आयुक्त वीएन गर्ग की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की थी। इस कमेटी ने अनुभागों में काम का दबाव कम करने के लिए विभिन्न स्तर पर नए पदों के सृजन की संस्तुति की थी।
बुधवार को सचिवालय प्रशासन विभाग के सचिव प्रभात मित्तल ने समिति की सिफारिशों के क्रम में 547 नए पदों के सृजन का आदेश जारी कर दिया है। नवसृजित पदों में 21 अनुभाग अधिकारी, 293 समीक्षा अधिकारी व 233 कंप्यूटर सहायक के पद शामिल हैं।
COMMENTS