श्रीनगर : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के रविवार को
कश्मीर की यात्रा पर आने की संभावना है जहां वह पीडीपी प्रमुख महबूबा
मुफ्ती से मिलेंगी तथा उनके पिता मुफ्ती मोहम्मद सईद के निधन पर शोक
जताएंगी।
जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर ने कहा,
‘महबूबा जी के साथ संवेदना जताने के लिए सोनिया जी के कल श्रीनगर की यात्रा
का कार्यक्रम है।’ मीर ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष कल दोपहर बाद मुफ्ती
परिवार के निवास जाएंगी और महबूबा से मिलेंगी।
उन्होंने कहा कि हालांकि वह बिजबेहड़ा नहीं जाएंगी जो सईद का पैतृक कस्बा है। सईद को बिजबेहड़ा में सुपुर्दे..ए.खाक किया गया था।
COMMENTS