मुजफ्फरनगर : जिले के मीरांपुर कस्बे में तीन युवकों ने 22 वर्षीय एक युवती का कथित तौर पर अपहरण करके उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया। इन लोगों ने इस कुकृत्य की वीडियो भी बनाई। यह जानकारी पुलिस ने दी है एसएचओ जे एस यादव ने कहा कि पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा कि यह घटना कल उस समय हुई, जब वह निवृत्त होने के लिए अपने घर से बाहर गई थी। सद्दाम, रिजवान और शाहरूख नामक तीन युवकों ने उसका अपहरण कर लिया और फिर उसके साथ बलात्कार किया। इन लोगों ने इस कुकृत्य का वीडियो भी बनााया।
उन्होंने कहा कि आरोपी ने पीड़िता को धमकी भी दी कि यदि उसने इस बारे में किसी को कुछ बताया तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। उन्होंने कहा कि पीड़िता को चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने इस मामले में तीनों में से एक व्यक्ति शाहरूख को गिरफ्तार कर लिया है। फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए तलाश जारी है।
COMMENTS