
कानपुर. कल्याणपुर थाने में शनिवार की देर रात एक ऐसा मामला आया, जिसको सुनने के बाद इंसानियत शर्मसार हो गई। कलयुगी पती ने दहेज की मांग पूरी न होने पर अपनी ही पत्नी का अश्लील वीडियो भाई के साथ मिलकर बना डाला। इतना ही नहीं अप्राकृतिक संबंध का विरोध करने पर सास-ससुर, जेठ-जेठानी के साथ मिलकर पत्नी को जमकर पीटा। इसके बाद पत्नी को देररात घर से बाहर निकाल दिया। पीड़िता रात में कल्याणपुर थाने गई और पुलिस को सारी घटना की जानकारी दी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
दहेज के लिए परिवार समेत करता था प्रताड़ित-
जिस पति ने अपनी ही पत्नी का अश्लील वीडीयो बनाया, वह पढ़ा लिखा होने के साथ एक सरकारी बैंक में अच्छे पद पर नौकरी करता है। न्यू आजाद नगर निवासी एक कारोबारी ने 22 नवंबर 2015 को अपने बेटी की शादी सीटीएस में रहने वाले मुकेश सिंह के बेटे मिथुन सिंह से की थी। मिथुन पीएनबी बिल्लौर की शाखा पर जॉब करता है। शादी के बाद से ही नवविवाहिता से पति मिथुन, ससुर, सास बीना, जेठ सनी, जेठानी नेहा के साथ मिलकर तीन लाख नकद दहेज और पांच लाख के जेवरात की मांग करने लगे। दहेज की मांग पूरी न होने पर उसे परिवार के साथ मिलकर मारना-पीटना शुरु कर दिया। इतना ही नहीं मिथुन ने अपनी पत्नी के साथ अप्राकृतिक संबंध भी बनाए।
डाला अश्लील वीडियो, वेश्यावृत्ति बनाने की दी धमकी-
जब पत्नी ने दहेज न लाने के लिए कहा तो गुस्से से लाल पति उसे अपने कमरे में ले गया और भाई की मदद से अश्लील वीडियो बना डाला। मिथुन ने पत्नी को धमकी दी कि अगर मायके से आठ लाख रुपए वो नहीं लाई तो यह वीडियो सोसल साइट पर अपलोड कर तुझे बदनाम कर दूंगा। इतना ही नहीं उसे वेश्यावृत्ति के धंधे में धकेलने की धमकी भी दी। इसी दौरान उसे पीटकर मायके से रुपए लाने के लिए कह कर निकाल दिया। पीड़िता ने थाने पहुंचकर अपने मायके वालों को बुलाया और पति समेत सास-ससुर और जेठ-जिठानी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।
कल्याणपुर इंस्पेक्टर एसके सिंह ने बताया कि पत्नी की तहरीर पर पति समेत पूरे परिवार के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस उनके आवास पर गई थी, लेकिन वह हाथ नहीं लगे। दविश जारी है।
COMMENTS