लगता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नकद पैसों की जरूरत नहीं पड़ती, तभी तो उनके पास केवल 4700 रुपये हैं। हालांकि उनके पास कुछ 1.41 करोड़ रुपये की संपत्ति है, वह भी उनके एक मकान के कारण, जिसकी कीमत पिछले 13 सालों में करीब 25 गुना बढ़ चुकी है। पीएम ने पत्नी जशोदाबेन की संपत्ति के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं होने की बात कही है।
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से पीएम की संपत्तियों के बारे में किए गए खुलासे के मुताबिक उनके पास बीते वित्त वर्ष की समाप्ति के वक्त केवल 4700 रुपये नकद था। इससे पहले 18 अगस्त 2014 को उनकी ओर से घोषित संपत्ति में 38,700 रुपये की नकदी बताई गई थी। इस दौरान मोदी की चल और अचल संपत्तियों की कीमत 1,26,12,288 रुपये
से बढ़कर 31 मार्च 2015 को 1,41,14,893 रुपये हो गई। इस घोषणा के मुताबिक मोदी के पास अपनी कोई गाड़ी नहीं है। उनके बैंक खाते अब भी गुजरात में हैं।
दिल्ली में उनका कोई बैंक खाता नहीं है। उनके ऊपर कोई लोन नहीं है। उनके पास ज्वेलरी के नाम पर सोने की चार अंगुठियां हैं जिसकी कीमत करीब 1.19 लाख है। पीएमओ के मुताबिक 30 जनवरी 2016 तक ये जानकारियां दी जानी थीं।
COMMENTS