फ़िल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन का कहना है कि अब दिल्ली जाने से पहले तारीख देखनी पड़ेगी.
दिल्ली सरकार ने प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए 1 जनवरी 2016 से सम-विषम नियम लागू किए हैं. अमिताभ ने इसी नियम पर अपनी राय दी है.
अपनी आने वाली फ़िल्म 'वज़ीर' के प्रचार के दौरान बीबीसी से ख़ास बातचीत में अमिताभ ने दिल्ली में चल रहे 'ऑड-ईवन' फॉर्मूले पर हैरानी जताई.
वे कहते हैं, "अब तो दिल्ली जाने से पहले यह देखना होगा कि दिन कौन सा है, उसके बाद ही आगे की योजना बनानी होगी."
अमिताभ कहते हैं कि कई बार फ़िल्म की शूटिंग के सिलसिले में उन्हें दिल्ली जाना पड़ता है, लेकिन अब इस नियम के तहत उन्हें यह भी सोचना होगा कि वे किस गाड़ी में सफर करेंगे.
वो बताते हैं, "मैं रोज़ इस ख़बर के बारे में पढ़ रहा हूं, लेकिन मुझे अभी तक यह समझ नहीं आया है कि यह कैसे लागू होगा और इस पर अमल करने के लिए हमें क्या करना होगा."
उन्होंने अपनी दुविधा साझा करते हुए कहा, "अब तो दिल्ली जाने से पहले यह सोचना होगा कि कौन सी गाड़ी का इस्तेमाल किया जाए."
लेकिन इसके बावजूद अमिताभ इस नियम को समस्या नहीं मानते. वे कहते हैं, "यह देखना बहुत ज़रूरी होगा कि प्रदूषण में कोई फर्क पड़ता है या नहीं."
73 वर्षीय अमिताभ आज भी उसी जोश और जुनून के साथ फ़िल्मों में दिखते हैं जिस तरह वे कई दशक पहले दिखा करते थे.
अमिताभ अपने आप को भाग्यशाली मानते हुए कहते हैं, "ये मेरा भाग्य है कि समय अभी तक मेरा साथ दे रहा है नहीं तो मैं इतना सारा काम कभी नहीं कर पाता."
वे युवा कलाकारों की तारीफ करते हुए कहते हैं, "आज के युवा कलाकार बेहतरीन काम कर रहे हैं और उन्हीं की ऊर्जा को देख मैं भी अपने काम में ऊर्जा ले आता हूं."
हाल ही में फ़िल्म 'बाजीराव मस्तानी' में अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के अभिनय की तारीफ करते हुए अमिताभ ने उन्हें एक खत लिखा था. वे अक्सर कलाकारों की तारीफ खत लिखकर करते हैं.
अपनी इस आदत पर अमिताभ कहते हैं, "ये अंदाज़ मैंने दिलीप कुमार से अपनाया है. उन्होंने वर्ष 2005 में फ़िल्म 'ब्लैक' में मेरे अभिनय के लिए अपने हाथ से चिठ्ठी लिख कर भेजी थी, जिसे मैंने फ्रेम कर घर में लगा लिया है."
वे आगे कहते हैं, "कलाकारों का हौसला बढ़ाने का ये अंदाज़ मुझे बेहद पसंद आया और मैं भी समय-समय पर इसे अपना लेता हूं."
COMMENTS