दिल्ली विधानसभा में भाजपा के तीन विधायकों में से एक ओ.पी. शर्मा फिर गलत कारणों से चर्चा में हैं। सोमवार को वह अमीक जामई (सीपीआई कार्यकर्ता) की पिटाई करते कैमरे में कैद हुए थे। इस बारे में मंगलवार (16 फरवरी) को एक टीवी शो में जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने काफी तल्ख तेवरों के साथ जवाब दिया। अमीक की पिटाई का कारण बताते हुए शर्मा ने कहा- मुझे चोट लगी, मुझे मारा, मैंने बदले में मारा। जब उनसे यह साफ करने के लिए कहा गया कि मारने के बदले मारा या देश विरोधी नारे लगाने पर मारा, तो शर्मा ने लगभग झल्लाते हुए कहा- पहले इन्होंने नारे लगाए। मना किया तो मार-पीट की। फिर वे भागे। भागते हुए गिर गए। शर्मा का कहना था कि अमीक और उनके साथियों ने पाकिस्तान जिंदाबाद, भारत मुर्दाबाद के नारे लगाए थे।
इसी शो में अमीक ने कहा कि वे नारे जरूर लगा रहे थे। लेकिन ये नारे रोहित वेमुला और अरुण जेटली के बारे में थे। नारे भारत विरोधी नहीं, सरकार विरोधी थे। इसी पर मुझे दौड़ाया गया, पीटा गया। इस पर शर्मा ने कहा- तुम चिल्लाओ मत, तुम झूठे हो, तुम गद्दार हो। अफजल गुरु के समर्थक हो, पाकिस्तान के समर्थक हो।
जब टीवी शो होस्ट कर रहे पत्रकार ने पूछा कि ओ.पी. शर्मा क्या आपके पास इस बात का कोई सबूत है कि वे देशविरोधी नारे लगा रहे थे या आपके अलावा कोई और यह कह सकता है कि वे देशविरोधी नारे लगा रहे थे, तो उन्होंने कहा- आप कोर्ट हैं क्या?
COMMENTS