नई दिल्ली: दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि रायन इंटरनेशनल स्कूल में 6 साल के छात्र दिव्यांश की मौत पर SDM की रिपोर्ट चिंताजनक है. सिसोदिया ने कहा कि रिपोर्ट से स्कूल लापरवाही सामने आई है और बच्चे की सुरक्षा से खिलवाड़ किया गया.
सिसोदिया ने कहा कि छात्र के माता-पिता के मुताबिक बच्चे के गुप्तांग पर रुई लगी थी, स्कूल प्रशासन ने इसे नजरअंदाज किया. सवाल है कि क्या दिव्य़ांश के साथ दुष्कर्म हुआ था? दिव्यांश के पिता रामहेत मीणा अपने बेटे के साथ दुष्कर्म का आरोप लगाया है. उन्होंने दिव्यांश की मौत की बड़ी जांच कराने की मांग की है.
रायन स्कूल के टैंक में गिरने से दिव्यांश की मौत हो गई थी. इस बीच दिल्ली के छात्र दिव्यांश की मौत के मामले में रायन स्कूल की प्रिंसिपल और क्लास टीचर को गिरफ्तार किया गया है. हालांकि, तुरंत उन्हें जमानत पर रिहा भी कर दिया गया.
इस मामले में पुलिस की जांच चल रही है. एसडीएम जांच में प्राथमिक रिपोर्ट भी दे दी गई है. इसमें स्कूल की लापरवाही को ही दिव्यांश की मौत का कारण बताया गया है. अभिभावकों ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की है. जबकि, स्कूल प्रशासन ने कहा था कि बच्चे की लापरवाही से यह हुआ है.
COMMENTS