रायबरेली/अमेठी (यूपी). शुक्रवार देर शाम अमेठी पहुंचे राहुल गांधी को बीजेपी युवा मोर्चा और वर्करों ने काले झंडे दिखाए। इस दौरान सुभाष चंद्र यूथ ब्रिगेड अध्यक्ष मंगेश जयसिंह को कांग्रेसियों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। हालात को कंट्रोल में करने के लिए पुलिस को लाठियां फटकारनी पड़ी। राहुल ने किया आचार संहिता का उल्लघंन...
-रायबरेली के सलोन के गांव ममनी में राहुल गांधी ने आचार संहिता का उल्लंघन किया। उन्होंने नियम तोड़ते हुए बिना परमिशन सभा की। स्टेज पर जब माइक नहीं थी, तो राहुल भड़क गए।
-उन्होंने कहा, "मैं कहीं भी जाता हूं। मेरी आवाज को दबाने की कोशिश की जाती है। कई जगह पर तो पुलिस ने मेरा माइक बंद करवा दिया।" कांग्रेस वाइस प्रेसिडेंट पार्टी वर्करों को स्पीच दे रहे थे।
एसडीएम ने कहा- राहुल को भेजेंगे नोटिस
एसडीएम सलोन, देवेंद्र प्रताप मिश्रा ने कहा, "एमएलसी इलेक्शन के चलते राहुल गांधी को सिर्फ सलोन तक सभा करने की परमिशन थी। उन्होंने इसके खिलाफ जाकर ममनी में माइक सा इस्तेमाल किया। ऐसे में आचार संहिता का उल्लंघन हुआ है। राहुल गांधी को नोटिस भेजा जाएगा। "
जेएनयू मामले पर कहा- देश भक्ति मेरे खून में...
- रायबरेली के सलोन में राहुल ने जेएनयू मामले को लेकर अपने विरोधियों को कड़ा जवाब दिया।
- उन्होंने कहा, "मुझ पर आरोप लग रहे हैं कि मैं देशद्रोहियों के साथ हूं। मैं इस तरह से घटिया आरोप लगाने वालों को बताना चाहता हूं कि मेरे खून के एक-एक कतरे में देश भक्ति बहती है।"
- राहुल गांधी मीटिंग के बाद सलोन में ही एक गरीब की झोपड़ी में पहुंचे।
- यहां उन्होंने चाय पी और परिवार का हालचाल लिया। इसके बाद कुछ औऱ लोगों से मुलाकात करने के बाद अमेठी के लिए निकल गए।
राहुल से मिलने के लिए आपस में भिड़े वर्कर...
-प्रोग्राम में राहुल से मिलने के लिए बाल्मिकी समाज के मेंबरों में धक्का-मुक्की हुई। राहुल से नहीं मिल पाने से नाराज वर्करों ने कांग्रेसियों पर अपनी भड़ास निकाली।
- उन्होंने कहा, "जो अपने वर्करों से नहीं मिल सकता। ऐसे इंसान को नेता बनने का कोई हक नहीं है।"
- अमेठी के आंबेडकर तिराहे पर कांग्रेस औप बीजेपी वर्करों में झड़प हुई। बीजेपी युवा मोर्चा के वर्करों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
कांग्रेस वाइस प्रेसिडेंट ने और क्या कहा...
- हमारे परिवार ने देश को आजादी दिलाने के साथ ही इसको विकास की राह पर लाने का काम किया है।
- राहुल ने मोदी के अच्छे दिनों पर भी चुटकी ली। कहा- "आप बताइए अच्छे दिन कहां आए हैं? दालें महंगी हो गई हैं।जनधन के खाते में कितना पैसा आया?"
- कहा, "पीएम मोदी की सरकार में आम आदमी हर जगह पिस रहा है। कहीं से भी उसको राहत नहीं मिल रही है। महंगाई चरम पर जा रही है। लोगों को दाल-रोटी तक नहीं मिल पा रही है। देश का गरीब तथा किसान बर्बाद हो रहा है।
लखनऊ में दलित कॉन्क्लेव में लिया था हिस्सा...
- गुरुवार को राहुल ने लखनऊ में दलित कॉन्क्लेव में हिस्सा लिया। दलित वोट को लुभाने के लिए इसे कांग्रेस से ऑर्गनाइज किया था।
- राहुल ने कहा कि जो सच्चा कांग्रेसी होता है, उसके दिल में गरीबों का दुख होता है। मैं गरीबों के घर जाता हूं, तो आरएसएस वाले सवाल पूछते हैं। कहते हैं, ये सब ढोंग है।
- उन्होंने कहा कि मायावती ने दलितों को आगे नहीं बढ़ाया। हम दलित यूथ को पावर देना चाहते हैं। आप लोग लिख कर रख लीजिए। यूपी में अगली सरकार कांग्रेस की होगी।
- कांग्रेस वाइस प्रेसिडेंट ने कहा कि हमारी पार्टी और आंबेडकर की आइडियोलॉजी एक है। आरएसएस की आइडियोलॉजी मनुवादी है।
दिखाए गए काले झंडे
- लखनऊ एयरपोर्ट से निकलते हुए राहुल गांधी को काले झंडे दिखाए गए।
- बीजेपी युवा मोर्चा के मेंबरों ने जेएनयू मामले को लेकर राहुल का विरोध किया।
- प्रदर्शनकारियों की कांग्रेस वर्करों के साथ हाथापाई हुई। दोनों ओर से एक-दूसरे पर पथराव किया गया। हालात को कंट्रोल में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।
20 फरवरी को क्या करेंगे राहुल?
- राहुल 20 फरवरी को मुंशीगंज गेस्ट हाउस में लोगों से मुलाकात करेंगे।
- इसके बाद भेटुआ ब्लॉक के कुछ गांवों का दौरा करेंगे।
- दोपहर बाद वह दिल्ली रवाना हो जाएंगे।
COMMENTS