उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (रोडवेज) में 2000 रेग्युलर ड्राइवरों की भर्ती होने जा रही है। इसके लिए अभ्यर्थियों के पास बस चलाने का अनुभव और हैवी ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है।
शासन ने भर्ती के लिए रोडवेज से ड्राइवरों के रिक्त पदों का विवरण एवं प्रस्ताव मांगा है। भर्ती के बाद यह नए ड्राइवर नई बसों का संचालन करेंगे। यानी रोडवेज द्वारा 4500 साधारण बसों को खरीदने की प्रक्रिया भी समानांतर शुरू हो गई है।
निगम के तकनीकी इकाई के एक प्रधान प्रबंधक ने सोमवार को बताया कि 2000 ड्राइवरों की भर्ती उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन आयोग द्वारा की जाएगी।
अब तक यह भर्ती क्षेत्रीय प्रबंधक स्तर पर चयन समिति करती रही है, लेकिन पहली बार कंडक्टर की तर्ज पर ड्राइवर की भर्ती भी सेंट्रलाइज्ड की जाएगी। प्रधान प्रबंधक ने बताया कि इस आशय का प्रस्ताव एक हफ्ते के भीतर शासन को भेज दिया जाएगा।
COMMENTS