पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने लेफ्ट से हाथ मिलाने के संकेत दिए हैं। ममता ने कहा कि जरूरत पड़ी तो वो राष्ट्रीय मंच पर लेफ्ट पार्टी के साथ आने के लिए तैयार है।
ममता बनर्जी ने एक अखबार को दिए इंटरव्यू में ये बात कही। वहीं ममता ने एक बार फिर पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें सेल्फिश पॉलिटिक्स में विश्वास नहीं है।
मोदी को मीडिया बढ़ा चढा कर दिखा रहा है। लेकिन पश्चिम बंगाल में बीजेपी को कुछ भी नहीं मिलेगा। ममता बनर्जी ने मोदी के स्वच्छ भारत अभियान की भी आलोचना की। ममता के मुताबिक यह अभियान पुराना है जिसका श्रेय मोदी ले रहे हैं।
COMMENTS