जयपुर. केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने सुझाव दिया है कि बच्चे के जन्म से पहले ही उसका लिंग पता किया जाए ताकि गर्भ में पल रहे बच्चे की सही ढंग से निगरानी हो सके। मेनका ने सोमवार को यहां क्षेत्रीय संपादक सम्मेलन में कहा, यह पता चल जाएगा कि गर्भ में लड़का है या लड़की तो बच्चे को मॉनिटर करना और आसान हो जाएगा। यह इस मुद्दे को देखने का अलग नजरिया है।
मेनका बोलीं-मैंने अभी सुझाव दिया है। इस पर चर्चा चल रही है। जल्द फैसला हो जाएगा। खास बात है, बेटी को गर्भ में मार डालने के मामले बढऩे की वजह से गर्भस्थ शिशु के लिंग जांच पर रोक है। उन्होंने कहा, देश के 61 और जिलों में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम शुरू किया जाएगा।
COMMENTS