प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने बहुचर्चित 'मन की बात' कार्यक्रम मोबाइल पर सुनने के लिए एक नंबर दिया था। इकॉनोमिक टाइम्स के मुताबिक, उस नंबर पर मिस्ड-कॉल की बाढ़ आ गई है। रविवार को ही देश भर से उस नंबर 4 लाख से अधिक मिस्ड कॉल आए।
प्रधानमंत्री ने रविवार को बताया था कि अब 8190881908 मिस कॉल दे कर 'मन की बात' कार्यक्रम को सुना जा सकता है। उन्होंने कहा कि था कि मिस्ड कॉल देकर उनका संबोधन कभी भी सुना जा सकता है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रविवार देर शाम तक 4 लाख से अधिक मिस्ड कॉल आए, 25 हजार मिस्ड कॉल नंबर की घोषणा किए जाने घंटे भर के भीतर आ गए। सूत्रों का कहना है कि मन की बात की कार्यक्रम सुनने के लिए मोबाइल नंबर दिए जाने का मकसद कार्यक्रम की लोकप्रियता बढ़ाना है। अगर कोई कार्यक्रम का सीधा प्रसारण नहीं सुन पाया तो वह मिस्ड कॉल देकर प्रसारण सुन सकता है।
COMMENTS