नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री का काम सरकार चलाना है, बहाने बनाना नहीं। उन्हें काम करने की जरूरत है पर वो तो बहाना बनाते हैं। केंद्र सरकार यूपीए की नीतियों को फेरबदल कर लागू कर रही है लेकिन इसका श्रेय वो कांग्रेस को देने से बचती है। कांग्रेस शासित राज्यों को परेशान करने की नीति पर एनडीए सरकार चल रही है।
प्रधानमंत्री वादा पूरा करने में सक्षम नहीं
राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री वादा पूरा करने में सक्षम नहीं हैं, जिसके कारण वो पिछले डेढ़ सालों से बहाने बना रहे हैं। उन्होंने ने कहा कि केंद्र सरकार कुछ उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए आम लोगों के सपने तोड़ रही है। कांग्रेस उनके इस मकसद को कभी कामयाब नहीं होने देगी।
असफलता का जीता जागता स्मारक
गौरतलब है कि मंगलवार को राहुल गांधी ने मनरेगा के दस साल सफलातपूर्वक पूरा होने पर सरकार की आलोचना करते हुए ट्वीट कर कहा था कि मनरेगा को कांग्रेस सरकार की असफलता का जीता जागता स्मारक बताने वाले प्रधानमंत्री अब इस योजना का गुणगान कर रहे हैं और मनरेगा को राष्ट्रीय गौरव का कार्यक्रम बताकर इसकी उपलब्धियों पर उत्सव मना रहे है।
एक परिवार राज्यसभा को न चलने देने पर अड़ा
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में बाधा डालने के लिए गांधी परिवार को जिम्मेदार ठहराते हुए आरोप लगाया कि वे लोकसभा चुनाव में हार का बदला ले रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष में ऐसे नेता हैं जो संसद को चलने देना चाहते हैं जबकि वे मेरा विरोध करते हैं, लेकिन एक परिवार राज्यसभा को न चलने देने पर अड़ा है।
COMMENTS