शशिरेखा के पति रमेश और उसकी गर्लफ्रेंड लवकिया काशिव |
चेन्नई के रामापुरम इलाके के कचरे के ढेर में मिली सिर कटी लाश की पहचान हो गई है। मृतका की पहचान 32 वर्षीय शशिरेखा के तौर पर हुई है, जो फिल्मों में छोटे मोटे रोल करती थी। आरोप है कि शशिरेखा के पति रमेश और उसकी गर्लफ्रेंड लवकिया काशिव ने मिलकर उसकी हत्या कर दी। काशिव भी पेशे से एक एक्ट्रेस है। 5 जनवरी को कचरे के ढेर से एक्ट्रेस का शव मिला था। वहीं, यहां से दो किमी दूर कोलापक्कम में कटा हुआ सिर बरामद हुआ था। हफ्ते की शुरुआत में 36 साल के रमेश और उसकी 22 वर्षीय गर्लफ्रेंड को गिरफ्तार किया गया था। दोनों को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि रमेश एक टैलंट एजेंसी चलाता है, जो नई एक्टरों को तमिल फिल्म इंडस्ट्री में काम दिलाने का वादा करता था। आठ साल के बच्चे की मां तलाकशुदा शशिरेखा ने बीते साल अगस्त में रमेश से शादी की थी। दिक्कत उस वक्त शुरू हुई, जब रमेश का काशिव से अफेयर शुरू हो गया। शशिरेखा ने रमेश के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला भी दर्ज करवाया था। पुलिस ने बताया कि काशिव और रमेश ने चार जनवरी को उसकी हत्या की। पहले सिर पर वार किया। बाद में रमेश उसके कटे सिर को नहर में बहा दिया। शशिरेखा के घरवालों ने उसके लापता होने का मामला दर्ज कराया, जिसके बाद पुलिस ने अपनी जांच शुरू की।
COMMENTS