कानपुर. संजेडी थाना क्षेत्र के युवक पर आरोप है कि उसने शुक्रवार की दोपहर 2 बजे के करीब टुन्ना गांव में पांच साल की किशोरी को अपनी हवस का शिकार बना डाला। इसके बाद किशोरी को खेत पर फेंक कर फरार हो गया। खून से लथपथ और बेहोश की हालत में पड़ी युवती पर राहगीरों की नजर पड़ी तो उन्होंने तुरंत ही घटना की जानकारी परिजनों और पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तुरंत ही किशोरी को इलाज के लिए हैलेट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
पिता ने कहा
पीड़िता किशोरी के पिता ने बताया कि बेटी घर के बाहर खेल रही थी, तभी गांव का ही अनुज पुत्र लालाराम उसे टॉफी देने के बहाने दुकान ले गया। आरोपी ने पहले किशोरी को टॉफी खरीदकर दी और फिर गांव के बाहर ले गया, जहां उसने मेरी बेटी के साथ दुष्कर्म कर डाला। उन्होंने बताया कि जब हम लोगों की सूचना पर बेटी के पास पहुंचे तो उसके शरीर से खून की धार निकल रही थी। साथ ही उसके शरीर पर गंभीर चोंट के निशान हैं। बता दें कि डॉक्टरों की पूरी टीम किशोरी को बचाने के लिए लगी है।
मां बोली- आरोपी को मिले फांसी की सजा
किशोरी की मां ने कहा कि अनुज जब भी आता था, हमारी बिटिया के लिए टॉफी लेकर आता था। आज जब वह खाली हाथ ही आया था। वह हमसे पूछकर ही बिटिया को दुकान ले गया था। वह ऐसा करेगा, हमने कभी नहीं सोचा था। मां ने कहा कि आरोपी को सरेराह फांसी पर लटका देना चाहिए, जिससे कोई भी ऐसी हरकत करने के बारे में सोचने से पहले सौ बार डरे।
पुलिस ने कहा
किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ पॉस्को एक्ट और दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है। एसओ सचेंडी ने बताया कि हम किशोरी को अभी हैलेट लेकर आए हैं। एसआई के नेतृत्व में एक टीम आरोपी युवक को गिरफ्तार करने के लिए टुन्नी गांव गई है।
COMMENTS