छात्रा से दुष्कर्म के बाद पुलिस चौकी में लगा दी बोली |
लखनऊ। बरेली में रेलवे के एक कर्मचारी ने बेहद घृणित काम किया। पहले तो कक्षा छह की छात्रा को अपनी हवस का शिकार बनाया फिर पुलिस चौकी में पीडि़ता के मां-बाप को पचास हजार रुपये का लालच देकर मुंह बंद करने का प्रयास किया।
बरेली में पुलिस दरिंदों पर कार्रवाई करने के बजाए पंचायत में पीडि़ताओं की अस्मत का सौदा करने लगी है। ऐसा ही एक मामला मढ़ीनाथ पुलिस चौकी में देखने को मिला। सुभाष नगर की कक्षा छह की 12 वर्षीया छात्रा के साथ रेलवे कर्मचारी ने दुष्कर्म किया। परिवार के लोग पीडि़ता के लेकर चौकी शिकायत करने पहुंचे तो पुलिस ने आरोपी की हिरासत में लेकर चौकी में ही पंचायत लगा दी। पुलिस ने पीडि़ता के परिजनों सामने समझौता करने पर पचास हजार रुपये की पेशकश की। परिवार के लोगों ने एख भी रुपया लेने से इन्कार किया तो पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को चौकी को छोड़ दिया।
बदायूं कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवक मेडिकल रिप्रेसेंटेटिव है। वह पत्नी और दो बच्चों के साथ सुभाष नगर में किराए के मकान में रहता है। उसकी 12 वर्षीय बेटी मुहल्ले के ही एक स्कूल में छठवीं की छात्र है। पांच जनवरी को पिता कंपनी की मीटिंग में मेरठ गए थे। छात्रा मकान में नीचे रहने वाले किराएदार के यहां गई। जहां पहले से मौजूद सिटी रेलवे कॉलोनी के रेलवे कर्मचारी ने छात्रा को दबोच लिया और उसके साथ कमरे में दुष्कर्म किया। फिर आरोपी छात्रा को डरा धमका कर भाग निकला। किसी तरह छात्रा अपने कमरे में पहुंची और रात भर दर्द से कराहती रही। सुबह परिवार के लोगों ने उसकी हालत देखी तो उसने रोते हुए घटना बताई।
छात्रा को लेकर मढ़ीनाथ चौकी पहुंचे परिवार के लोग
पिता जब वापस लौटे तो छात्रा को लेकर मढ़ीनाथ पुलिस चौकी पहुंचे। जहां उन्होंने चौकी इंचार्ज से शिकायत करते हुए आरोपी रेलवे कर्मचारी के खिलाफ तहरीर दी। जिसके बाद पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन दिया और आरोपी को घर से उठा लाई।
50 हजार का ऑफर
चौबीस वर्षीय रेलवे कर्मचारी को पुलिस चौकी उठा लाई। जहां उसने गुनाह भी माना। मगर आरोपी से अकेले में बात होने के बाद पुलिस समझौते को लेकर दबाव बनाने लगी। जहां आरोपी ने पुलिस के सामने ही छात्रा से दुष्कर्म के बदले 50 हजार रुपये की बोली लगा दी। इस बाबत चौकी इंचार्ज का कहना है कि ऐसी कोई शिकायत या तहरीर नहीं मिली है। न ही चौकी तक कोई ऐसा मामला ही आया है। अगर पीडि़त पक्ष तहरीर देगा तो कार्रवाई की जाऐगी।
पैसे नहीं लेने पर चौकी से लौटाया
छात्रा के पिता ने बताया कि उन्होंने दुष्कर्मी से रुपया लेने से इंकार कर दिया। पुलिस जबरन रुपये लेकर समझौते का दबाव बना रही थी। बेटी की अस्मत की बोली बीस हजार से शुरू होकर पचास हजार रुपये तक पहुंची। उसने रुपये लेने से इंकार कर दिया। आरोप है कि पुलिस ने तहरीर तो रख ली मगर आरोपी पर कार्रवाई नहीं की। यही नहीं छात्रा को मेडिकल के लिए भी नहीं भेजा। मुकदमा दर्ज करने की बात कहते हुए लौटा दिया। पीडि़ता के चौकी से जाने के बाद पुलिस ने आरोपी को कुछ घंटे बाद ही चौकी से छोड़ दिया। चौकी से छूटने के बाद आरोपी छात्रा के घर पहुंचा और धमकी दी।
आइजी के निर्देश पर दुष्कर्म का केस
आइजी बरेली जोन के निर्देश के बाद पुलिस ने कल शाम पीडि़त छात्रा को मेडिकल के लिए भेजा। जहां देर शाम छात्र का मेडिकल हो गया। इसके बाद पुलिस ने मामले में पॉक्सो के तहत रिपोर्ट दर्ज की। एसओ सुभाष नगर ने बताया कि पीडि़ता की एक तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उसके मेडिकल परीक्षण की कार्रवाई भी शुरू हो चुकी है। आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
किराएदार की भूमिका संदिग्ध
छात्रा के पिता का आरोप है कि जिस मकान में वह रहते हैं, उसमें एक और किराएदार है। वह किराएदार लड़कियों के खरीद फरोख्त का काम करती है। उसके घर पर रेलवे कर्मचारी समेत कई लोगों का आना जाना लगा रहता था। घटना वाले दिन रेलवे कर्मचारी ने दरवाजा खटखटाया तो छात्रा ने दरवाजा खोला था। जिसके कुछ देर बाद ही आरोपी ने उसे बाथरूम में ले जाकर दुष्कर्म किया।
COMMENTS