इलाहाबाद : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में 150वीं वर्षगांठ समारोह का उद्घाटन
किया। इस मौके पर चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया टीएस ठाकुर, गवर्नर राम नाईक, सीएम अखिलेश यादव भी मौजूद थे। इस मौके पर दूसरे राज्यों के हाईकोर्ट के कई जज भी प्रोग्राम में शामिल होने पहुंचे हैं।
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में 150वीं वर्षगांठ समारोह का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मैं यहां पर आए सभी लोगों को बधाई देता हूं। यहां आकर मुझे भी खुशी हो रही है। जजों और बार के सदस्यों के बीच आकर अच्छा लगा। इलाहाबाद हाईकोर्ट का इतिहास गौरवपूर्ण है। हाईकोर्ट से लोगों को न्याय मिलता है। कई जजों ने इस हाईकोर्ट की अपने फैसलों से गरिमा बढ़ाई है। कोर्ट न्याय के मंदिर होते हैं।
राष्ट्रपति को इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने डिजिटल लाइब्रेरी की बुक की कॉपी भेंट की। इस दौरान इलाहाबाद हाईकोर्ट पर विशेष डाक टिकट और 10 रु का सिक्का भी जारी किया गया। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया टीएस ठाकुर ने इस मौके पर कहा कि पूर्व अधिवक्ता मोती लाल नेहरु, जवाहर लाल नेहरु, तेज बहादुर सप्रू को याद कर इलाहाबाद के महान विभूतियों की तारीफ की।
उन्होंने कहा कि इलाहाबाद कुंभ के जरिए एक दूसरे को जोड़ता है। यहां से बड़ी-बड़ी हस्तियां जुड़ी हैं। हमने अतीत में बहुत अच्छा काम किया है। राष्ट्रपति का इस प्रोग्राम में आना सम्मान की बात है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि इलाहाबाद हाईकोर्ट का इतिहास पुराना रहा है। यहां लोग न्याय की उम्मीद से आते हैं। यहां कई एतिहासिक फैसले दिए गए हैं। हमारी सरकार ने न्याय विभाग का बजट बढ़ाया है।
COMMENTS