जयपुर। देश में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से छिड़ी आजादी की बहस से दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी जुड़ गए। यहां राजस्थान पत्रिका समूह के दो दिवसीय 'की-नोट' कार्यक्रम के प्रथम सत्र में केजरीवाल बोले, 'हम क्या मांगते-आजादी। एलजी के हस्तक्षेप से आजादी, केंद्र के दखल से आजादी, जनता को निर्णय लेने की आजादी और राजनीतिक अहंकार से आजादी।'
'इवन दी ऑड्स' सत्र में चिर परिचित शैली में केजरीवाल बोले, कन्हैया ने चपरासी व राष्ट्रपति के बच्चों को एक स्कूल में पढ़ाने की बात कही। दिल्ली में एेसा ढांचा बना रहे हैं कि सब अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढ़ाएंगे। उन्होंने दिल्ली सरकार के काम गिनाए तो पीएम मोदी, एलजी व दिल्ली पुलिस को राज्य सरकार के नियमित काम में रोड़ा अटकाने वाला बताया। श्रोताओं के सवालों के जवाब भी दिए। इससे पहले पत्रिका परिवार की ओर से दीप्ती कोठारी ने केजरी को स्मृति चिन्ह दिया। निदेशक एचपी तिवाड़ी ने शॉल ओढ़ा उनका आभार जताया। कार्यक्रम को स्टीफन, फराह खान, अनिल शास्त्री, चंद्रा बोस, अभय संधू व विशाल नैयर जैसी हस्तियों ने भी संबोधित किया।
तो महबूबा हो जाएंगी खफा
केजरी ने पूछा-केंद्र जेएनयू, एफटीआईआई, हैदराबाद विवि समेत हर जगह छात्रों से क्यों लड़ रहा है? कन्हैया ने देश विरोधी नारे नहीं लगाए। जिसने लगाए उसे सजा दो लेकिन देंगे नहीं क्योंकि वे कश्मीरी थे। उन्हें पकड़ा तो महबूबा मुफ्ती खफा हो जाएंगी। एेसा हुआ तो जम्मू-कश्मीर में सरकार कैसे बनेगी?
मोदी ने मुझे बना दिया बड़ा नेता
केजरी बोले, मोदी मुझे अपना काम करने देते तो मैं ब्रिज-रोड बनाने जैसे कामों में व्यस्त रहता पर उन्होंने मेरे काम में रोड़े अटकाए। मुझमें उलझकर रह गए और अपने समकक्ष ला खड़ा किया। बड़ा नेता बना दिया। मैंने भेंट में उन्हें कहा था, मुझे काम करने दीजिए।
आपकी सब्सिडी अंबानी को दी
केजरी बोले, केंद्र आपसे गैस सब्सिडी छुड़वा अंबानी जैसों को दे रहा है। पहला शख्स हूं जिसने गोदावरी बेसिन में मुकेश अंबानी पर केस किया। 3 बड़े मामले उठाए पर केंद्र ने दिल्ली की एसीबी छीन अंबानी समेत कई केस ढीले कर दिए।
घर पर छापा मारो तो मिलेंगे 4 मफलर
केजरी बोले,मैं पाकिस्तान हूं जो पैरामिल्ट्री फोर्स भेज एसीबी पर कब्जा किया। मैं आधे राज्य का चौथाई सीएम हूं। मुझे काम करने दे तो स्वच्छ भारत, स्मार्ट सिटी, को दिल्ली में साकार कर दिखाएंगे पर केंद्र हमारे अफसर-कर्मी, मंत्रियों के स्टाफ को सीबीआई के जरिए परेशान करता है। वे हमारे खिलाफ तथ्य मांगते हैं। केंद्र ने मेरे दफ्तर सीबीआई भेजी। अब घर भी भेज दें, मात्र 4 मफलर मिलेंगे।
आज इन हस्तियों के संबोधन होंगे
शनिवार को की-नोट के दूसरे दिन केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के अलावा अरुण शौरी, किश्वर देसाई, प्रशांत भूषण, अब्दुल बासित, विनय सहश्रबुद्धे, संपतपाल, जयराम रमेश, रितु सैनी, बालाकृष्णन, अर्जुन कपूर, विनय बिदरे, फिफ फर्नांडिस, हमिश बोयड़ जैसी हस्तियों के संबोधन भी होंगे।
COMMENTS