इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन ने देश भर में 76 गाड़ियों के लिए ई-कैटरिंग सेवाएं शुरू कर दी हैं। आईआरसीटीसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया की यात्री अपना भोजन आर्डर करने के लिए www.ecatering.irctc.co.in पर आर्डर करके या टोल फ्री नंबर 1800-1034-139 या 0120-4383892-99 कॉल करके भी इस सुवधा का लाभ उठा सकते हैं। आगे के चरणो में इस सुविधा को और अधिक ट्रेनों के लिए बढ़ाया जायेगा। "
जो यात्री फोन के माध्यम से खाने का आर्डर करेंगे उनको खाने की डिलीवरी लेते समय भुगतान करना होगा , जबकि जो यात्री ऑनलाइन आर्डर करते हैं उन लोगों के ऑनलाइन भुगतान करना होगा होगा।
ज्ञात हो IRCTC ने 25सितंबर 2014 में ,पहले गैर-पेंट्री कार ट्रेनों में फ़ूड डिलीवरी सर्विसेज को दिल्ली से अमृतसर के बीच में शुरू किया था।
जो लोग इंटरनेट और स्मार्ट फोन यूज नहीं करते वो 139 पर एसएमएस कर अपना पीएनआर और सीट नंबर बताकर खाना आपने सीट पर मंगवा सकते हैं।
जो यात्री फोन के माध्यम से खाने का आर्डर करेंगे उनको खाने की डिलीवरी लेते समय भुगतान करना होगा , जबकि जो यात्री ऑनलाइन आर्डर करते हैं उन लोगों के ऑनलाइन भुगतान करना होगा होगा।
ज्ञात हो IRCTC ने 25सितंबर 2014 में ,पहले गैर-पेंट्री कार ट्रेनों में फ़ूड डिलीवरी सर्विसेज को दिल्ली से अमृतसर के बीच में शुरू किया था।
जो लोग इंटरनेट और स्मार्ट फोन यूज नहीं करते वो 139 पर एसएमएस कर अपना पीएनआर और सीट नंबर बताकर खाना आपने सीट पर मंगवा सकते हैं।
COMMENTS