अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवारी के प्रमुख दावेदार डोनाल्ड ट्रंप अलबामा के सीनेटर जेफ सेशन्स का समर्थन हासिल करने में सफल रहे हैं। सेशन्स ने इस सप्ताह एच-1बी वीजा के मुद्दे पर एक सुनवाई का आयोजन किया था। सेशन्स ने रविवार (28 फरवरी) को रियल एस्टेट क्षेत्र के दिग्गज ट्रंप को अपने समर्थन की घोषणा करते हुए कहा, ‘‘ट्रंप समझते हैं कि एक राष्ट्र को हमेशा अपने लोगों के हितों को पहले स्थान पर रखना चाहिए।’’ मौजूदा अमेरिकी सीनेटर की ओर से पहला समर्थन मंगलवार को अलबामा समेत 11 राज्यों में होने वाली महत्वपूर्ण रिपब्लिकन प्रेजीडेंशियल प्राइमरी से कुछ ही दिन पहले आया है। उन्हें मिला यह समर्थन ‘सुपर ट्यूज्डे’ के दिन ट्रंप की संभावनाओं को बढ़ावा दे सकता है। इस सप्ताह की शुरुआत में ट्रंप को न्यू जर्सी के मौजूदा गवर्नर क्रिस क्रिस्टीज का भी समर्थन मिल गया था। क्रिस इस माह की शुरूआत में राष्ट्रपति पद की इस दौड़ से हट गए थे। सेशन्स ने कहा, ‘‘सभी पृष्ठभूमियों और मूलों के अमेरिकी, प्रवासी और अमेरिका में जन्मे लोग एक ऐसा नेतृत्व चाह रहे हैं, जो उनकी जरूरतों को पहले स्थान पर रखे, यहां रह रहे और सपने देख रहे लोगों का ख्याल रखे। वे ऐसा नेतृत्व चाहते हैं, जो यह समझे कि अमेरिकी निर्वाचनक्षेत्र के अलावा कोई और निर्वाचन क्षेत्र नहीं है। ट्रंप ही ऐसे नेता हैंं।’’ दिन में अलबामा में एक बड़ी रैली को संबोधित करते हुए उल्लासित ट्रंप ने कहा था, ‘‘कांग्रेशनल कंजर्वेटिव सदस्यों के नेता सीनेटर जैफ सेशन्स का समर्थन पाकर मैं बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं।’’ ट्रंप ने कहा कि सेशन्स सीनेट के एक अहम व्यक्ति रहे हैं। उन्होंने ओबामा की व्यापार संधि के खिलाफ, गैंग ऑफ एट के खिलाफ, ओबामा के जजों के खिलाफ और अमेरिकी संप्रभुता के लिए लड़ाई लड़ी। ट्रंप ने कहा कि सेशन्स कुछ ऐसे विशेष हितों के लिए खड़े रहे हैं, जो हमारे भी मुद्दे हैं। कांग्रेस में उनसे ज्यादा सम्मानित व्यक्ति कोई और नहीं है।
$type=ticker$meta=0$readmore=0$cat=0$snippet=0$columns=4$show=home
लखनऊ समाचार $type=blogging$au=0$sn=0$date=0$rm=0$cat=0$cm=0$show=home
सेहत $type=blogging$au=0$sn=0$date=0$rm=0$cat=0$cm=0$show=home
Social Counters$type=social_counter
/fa-clock-o/ WEEK TRENDING$type=list
- भारत में दूसरी कंपनी भी बनाएगी कोवैक्सिन
- खेत में पराली जलाने पर पुलिस ने किसान को किया गिरफ्तार
- रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना समेत पांच लोगों के खिलाफ असम में मामला दर्ज, मुख्यमंत्री हिमंत ने इसे अश्लीलता के खिलाफ उठाया कदम
- माफियाओं पर योगी सरकार का शिकंजा, जानें कहां किस पर हुई कार्रवाई
- E-Paper 06.11.2020
- E-Paper 14.05.2021
COMMENTS