नई दिल्ली : छोटी-छोटी बचत के जरिए पैसे जोड़ने वाले गरीब और मध्यम वर्ग को जोर का झटका देते हुए केंद्र सरकार ने पीपीएफ, सुकन्या स्कीम, किसान विकास पत्र समेत कई छोटी बचत योजनाओं पर मिलने वाले ब्याज दरों में भारी कटौती की घोषणा की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली एनडीए की सरकार ने पीपीएफ पर मिलने वाले ब्याज दरों में कटौती कर दी है। पीपीएफ पर अब तक 8.7 प्रतिशत की दर से वार्षिक ब्याज मिलता था, लेकिन अब इस पर सिर्फ 8.1 प्रतिशत ही ब्याज मिलेगा।
यही नहीं, सरकार ने किसान विकास पत्र पर मिलने वाले ब्याज की दरों में भी कटौती की है। अब तक किसान विकास पत्र पर 8.7 प्रतिशत ब्याज दिया जाता था, जिसे अब 7.8 प्रतिशत कर दिया गया है। इसके अलावा सरकार ने पांच साल की अवधि के लिए निवेश किए जाने वाले नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट पर भी ब्याज दर घटाकर 8.1 प्रतिशत कर दी है।
COMMENTS