देहरादून: बीजेपी के विधानसभा कूच के दौरान घायल पुलिस के घोड़े 'शक्तिमान' की टांग काट दी गई है। अमेरिका और मुंबई से आए डॉक्टरों ने संक्रमण फैलने के चलते गुरुवार को शक्तिमान के जख्मी पिछले पांव को काट दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब शक्तिमान के लिए कृत्रिम पैर तैयार किया जा रहा है।
Visuals: Surgery to amputate leg of injured Police horse Shaktiman concludes in Dehradun pic.twitter.com/HOpDc7RMKL— ANI (@ANI_news) March 17, 2016
वहीं, घोड़े ‘शक्तिमान’ के गिरकर घायल होने के लिये जिम्मेदार भाजपा कार्यकर्ता को नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर से गिरफ्तार कर लिया गया है। उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक बीएस सिद्घू ने यह जानकारी दी।
COMMENTS