नई दिल्ली: दिल्ली से सटे नोएडा में आज एक तेज रफ्तार BMW कार ने चार लोगों को टक्कर मार दी. चारों घायल की हालत गंभीर है. हादसे के बाद कार का ड्राइवर मौके से फरार हो गया. पुलिस कार के ड्राइवर की तलाश कर रही है.नोएडा के सेक्टर 24 पुलिस थाने में खड़ी ये वही BMW कार है जिसने आज सुबह सेक्टर 22 के चौराहे पर चार लोगों को कुचल दिया.
तेज रफ्तार इस कार ने पहले एक बाइक सवार को टक्कर मारी और फिर बेकाबू होकर सर्विस लेन में घुस गई.रफ्तार के कहर की वजह से चार लोग जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं. बीएमडबल्यू का शिकार बने चारों लोगों की हालत गंभीर है. तीन घायल आईसीयू में हैं जबकि चौथा वेंटिलेटर पर जिंदगी की जंग लड़ रहा है.हादसे वाली जगह से थोड़ी ही दूरी पर थाना है. चश्मदीदों के मुताबिक हादसे के बारे में पुलिस को तुरंत सूचना दी गई थी लेकिन पुलिस ने आने में देर कर दी और इस बीच कार का ड्राइवर फरार हो गया.
COMMENTS