नई दिल्ली: दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर सूखा राहत को लेकर किए जा रहे उनके कामों की सराहना की है। खासतौर से लातूर में ट्रेन से जिस तरह पानी भेजा गया है, उसे लेकर तारीफ की है।
साथ ही चिट्ठी में केजरीवाल ने पीएम को कहा है कि दिल्ली भी इस काम में सहयोग करना चाहती है इसलिए पीएम अगर पानी भेजने का इंतजाम करवा दें तो दिल्ली पानी देने को तैयार है।
सीएम केजरीवाल ने पीएम मोदी को प्रशंसा करते हुए चिट्ठी उस समय समय लिखी है जब हाल ही में पाकिस्तान की जांच टीम को आने के मुद्दे पर केजरीवाल और उनकी पार्टी ने पीएम मोदी को जमकर आड़े हाथ लिया था और यहां तक कह दिया था कि पीएम मोदी ने भारत माता की पीठ में छूरा घोंपा है और पीएम बताएं कि पाक पीएम नवाज़ शरीफ के साथ उनकी क्या डील हुई है?
मुँह में राम बग़ल में छुरी। BJP/RSS वाले मुँह से "भारत माता की जय" बोलते है और ISI को बुलाकर भारत माता की पीठ में छुरा भोंक देते हैं।— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 5, 2016
इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने शहर के लोगों से अपील की है कि वे महाराष्ट्र के सूखा प्रभावित लातूर शहर के लिए पानी बचाएं। अब तक का सबसे भयंकर सूखा झेल रहे मराठवाड़ा क्षेत्र में करीब पांच लाख की आबादी वाला लातूर जिला इन दिनों पानी की भारी किल्लत से जूझ रहा है।
सीएम केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा, 'लातूर में गंभीर जल संकट है। हम सबको मदद करनी चाहिए। क्या दिल्लीवासी प्रतिदिन कुछ पानी बचाने और इसे लातूर के लोगों को भेजने के लिए तैयार हैं?'
Severe water crisis in Latur. We all shud help. Are all Delhiites ready to save some water daily to send it for our people in Latur?— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 11, 2016
COMMENTS