नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार रात रसोई गैस में विस्फोट होने और उससे आग लगने की दो अलग-अलग घटनाओं में दो महिलाओं व दो बच्चों सहित छह लोगों की मौत हो गई। इन हादसों में कम से कम 34 लोग घायल हो गए।
रात में करीब आठ बजे पूर्वी दिल्ली के गांधीनगर में रसोई गैस सिलेंडर में विस्फोट होने से एक घर में आग लग गई। जिला प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सिलेंडर विस्फोट होने से घर और उसके सामने की दीवार गिर गई। मृतकों की पहचान राजेश गोयल, पूनम और सोनी राम के तौर पर हुई है। घायलों को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि रात आठ बजे हुई घटना के बाद वहां दमकल की सात गाड़ियों को भेजा गया। दूसरी घटना में, दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के आश्रम चौक में एक इमारत में आग लगने से 30 वर्षीय एक महिला और दो बच्चों की जलकर मौत हो गई।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना में कम से कम 23 लोग घायल हो गए। यह घटना रात में करीब साढ़े आठ बजे हुई। माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी। भवन की पहली मंजिल में आग लगी और दूसरी मंजिल में फैल गई, जिसके बाद सिलेंडर विस्फोट हुआ।
Three dead, 11 injured after a cylinder blast in a building in Gandhinagar area of Delhi pic.twitter.com/tzi0q9mjJr— ANI (@ANI_news) April 18, 2016
COMMENTS