नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज दुनिया के उन महत्वपूर्ण नेताओं में शामिल हो गए जिनकी मोम की प्रतिमा मैडम तुसाद के सिंगापुर, हांगकांग और बैंकॉक के संग्रहालय में लगी हैं। 65 साल के मोदी की मोम की प्रतिमा को सोमवार को उनके सात, रेसकोर्स रोड आवास पर दिखाया गया था। वह प्रतिमा लंदन में मैडम तुसाद के मुख्यालय में लगेगी और लोग इसे 28 अप्रैल को देख सकेंगे। प्रतिमा में मोदी को हाथ जोड़कर ‘नमस्ते’ करते दिखाया गया है जो उजला कुर्ता और क्रीम रंग की जैकेट में हैं।
Indian Prime Minister Narendra Modi joins world leaders at Madame Tussauds: https://t.co/scbeo6bdGJ via @YouTube— Madame Tussauds HK (@TussaudsHK) April 20, 2016
मैडम तुसाद की तरफ से लगाए गए एक वीडियो में मोदी कह रहे हैं, ‘मैं क्या कह सकता हूं? जहां तक कला की बात है तो मैडम तुसाद की टीम जो करती है वह अद्भुत है। भगवान ब्रह्मा जो करते हैं वही सामान्यत: कलाकार करते हैं। आज मुझे लोगों के मुख्य सेवक के तौर पर अपनी मोम की प्रतिमा से मिलने का अवसर मिला।’ चारों प्रतिमाओं को बनाने में विश्व प्रसिद्ध संग्रहालय के कलाकारों की टीम को चार महीने का समय लगा और इस पर 150,000 पौंड का खर्च आया। वीडियो तब रिकार्ड किया गया जब उन्हें यह दिखाया गया था। इसमें प्रधानमंत्री करीब से प्रतिमा को देखते हुए नजर आते हैं। मादाम तुसाद के मोम संग्रहालय की स्थापना 1836 में हुयी थी और दुनिया भर के 20 शहरों में इसकी शाखाएं है।
"Today, I had an opportunity as the prime servant of my people to meet my wax figure..." https://t.co/iybQr8HzO4 @MadameTussauds— Narendra Modi (@narendramodi) April 20, 2016
संग्रहालय के अधिकारियों ने मार्च में मोदी की कद काठी का विवरण और उनकी तस्वीरें ली थी जब उन लोगों ने यहां उनके आवास का दौरा किया। लंदन में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन, जर्मन चांसलर एंजेला मार्केल और फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांकोइस ओलांद जैसे विश्व के नेताओं के साथ उनकी प्रतिमा 28 अप्रैल को शामिल होगी। संग्रहालय में महात्मा गांधी और विंस्टन चर्चिल की भी इस तरह की प्रतिमा है। मादाम तुसाद के महाप्रबंधक एडवर्ड फुलेर ने कहा, ‘मादाम तुसाद लंदन में वैश्विक मंच पर श्री मोदी का स्वागत करते हुए हम खुश होंगे।’
COMMENTS